SSC Revised Calendar: SSC ने जारी किया किया संशोधित परीक्षा कैलेंडर, यहां चेक करें नई डेट्स
SSC Revised Exam Calendar 2023 Out: कर्मचारी चयन आयोग ने अपना संशोधित एग्जाम कैलेंडर जारी कर दिया है. एसएससी सीएचएसएल टियर 1 और सीजीएल टियर 2 के लिए आदि के लिए इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर डेट्स चेक कर सकते हैं.
SSC Revised Exam Calendar 2023 Out: ऐसे युवा जो एसएससी की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए बेहद महत्वपूर्ण खबर है. दरअसल, कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) ने एसएससी सीएचएसएल टियर 1 (SSC CHSL Tier 1) और एसएससी सीजीएल टियर 2 (SSC CGL Tier 2) परीक्षा 2022 के लिए परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है. कैंडिडेट्स एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर परीक्षा शेड्यूल चेक कर सकते हैं.
एसएससी सीएचएसएल टियर 1 परीक्षा
स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक मल्टी-टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) परीक्षा यानी कि एसएससी एमटीएस एग्जाम 2022 का आयोजन 2 मई से लेकर 19 मई और 13 जून से लेकर 20 जून 2023 तक किया जाएगा. एसएससी एमटीएस के तहत कुल 10,880 पद रिक्त हैं, जबकि सीबीआईसी और सीबीएन में हवलदार के लिए 529 पद खाली हैं.
एसएससी सीपीओ पेपर-2
दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में सब-इंस्पेक्टर के लिए एसएससी सीपीओ टियर-2 परीक्षा 2022 का आयोजन 2 मई 2023 को किया जाएगा. रिजल्ट के मुताबिक कुल 15,740 अभ्यर्थियों ने एसएससी सीपीओ पेपर-2 एग्जाम के लिए पात्र होने के लिए फिजीकल टेस्ट क्वालिफाई करने की योग्यता रखते हैं. वहीं, एसएससी सीजीएल 2023 टियर-1 परीक्षा का आयोजन जुलाई में किया जाएगा. इस संबंध में विस्तृत नोटिफिकेशन अभी जारी किया जाना है.
यहां जानें कब कौन से एग्जाम होंगे
एसएससी एमटीएस 2022 परीक्षा का आयोजन - 2 मई से 19 मई और 13 से 20 जून 2023
एसएससी सीपीओ 2022 टियर 2 परीक्षा का आयोजन - 2 मई 2023
एसएससी सीएचएसएल 2022 टियर 2 परीक्षा का आयोजन - 26 जून, 2023
एसएससी सिलेक्शन पोस्ट फेज- 11 और चयन पद-लद्दाख 2023 का आयोजन - 27 जून से 30 जून 2023
एसएससी सीजीएल 2023 टियर 1 परीक्षा - 14 जुलाई से 27 जुलाई 2023