WBPSC WBCS Exam 2023 Registration: ऐसे कैंडिडेट्स जो पश्चिम बंगाल सिविल सेवा परीक्षा 2023 में शामिल होने चाहते हैं , वे इसके लिए जल्द से जल्द आवेदन कर दें.दरअसल, पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग ने (WBPSC) ने पश्चिम बंगाल सिविल सेवा परीक्षा 2023 (WBCS ) के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसके मुताबिक कैंडिडेट्स 28 फरवरी से 21 मार्च तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. अभ्यर्थी पश्चिम बंगाल सिविल सेवा (कार्यकारी) परीक्षा 2023 के लिए इसकी ऑफिशियल वेबसाइट wbpsc.gov.in पर विजिट करें.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 
पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग की द्वारा आयोजित की जाने वाली पश्चिम बंगाल सिविल सेवा (कार्यकारी) परीक्षा 2023 के लिए अभ्यर्थी  21 मार्च 2023 आवेदन कर सकते हैं. 
वहीं, ऑफलाइन माध्यम से शुल्क जमा करने के लिए अभ्यर्थियों को 22 मार्च 2023 तक का समय दिया गया है. 


करेक्शन विंडो
पश्चिम बंगाल सिविल सेवा परीक्षा 2023 के एप्लीकेशन फॉर्म में किसी तरह के करेक्शन के लिए एडिट विंडो 31 मार्च को ओपन होगी. संशोधन के लिए 6 अप्रैल 2023 तक का समय दिया जाएगा. 


एज लिमिट
आवेदन करने वाले जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स की आयु सीमा 1 जनवरी 2023 को 21 से 36 साल के बीच होनी चाहिए. जबकि, एससी, एसटी को ऊपरी आयु सीमा में 5 साल, ओबीसी और पश्चिम बंगाल के कैंडिडेट्स को 3 साल तक की छूट मिली है. 


शैक्षिक योग्यता 
आवेदकों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से प्राप्त ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. वहीं, अभ्यर्थियों को बंगाली में पढ़ना, लिखना और बोलना आना चाहिए. 


आवेदन करने का आसान तरीका
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट wbpsc.gov.in पर जाएं.
कॉर्नर सेक्शन के तहत 'वन टाइम रजिस्ट्रेशन' पर क्लिक करें.
अब फॉर्म भरें और एनरोलमेंट नंबर जनरेट करें.
एनरोलमेंट नंबर, पासवर्ड के जरिए लॉगइन करें.
परीक्षा के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरें. 
डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें, शुल्क का भुगतान करके सबमिट कर दें.
भविष्य के लिए फॉर्म डाउनलोड करके रख लें.