खुलना (बांग्लादेश) : वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज मार्लन सैमुएल्स टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक लगाने के बावजूद बहुत निराश हैं। सैमुएल्स को तिहरे शतक से चूकने का मलाल है। शेख अबू नासिर स्टेडियम में जारी दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन कैरेबियाई टीम ने चार विकेट पर 564 रन बनाए थे जिनमें सैमुएल्स के शानदार 260 रन शामिल थे। पत्रकारों से बातचीत में सैमुएल्स ने कहा,‘निश्चिततौर पर 300 का आंकड़ा नहीं छू पाने से मैं बहुत निराश हूं लेकिन दोहरा शतक तो दोहरा शतक ही होता है। यह एक बड़ी उपलब्धि है।’ उल्लेखनीय है कि दो साल के प्रतिबंध के बाद पिछले वर्ष अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने वाले सैमुएल्स ने उसके बाद से सात टेस्ट मैचों में 86.60 की औसत से 866 रन बना चुके हैं। सैमुएल्स का कहना है कि टेस्ट श्रृंखला खत्म होने के बाद उनकी नजर एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला पर रहेगी। बकौल सैमुएल्स, ‘श्रृंखला शुरू होने से पूर्व मैं इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कुछ शतक लगाना चाहता था। मैं अब एकदिवसीय श्रृंखला की ओर देख रहा हूं।’ (एजेंसी)