देश में खाद्यान्न भंडार 21 प्रतिशत बढ़ा
सरकार का खाद्यान्न भंडार एक अप्रैल तक 21 प्रतिशत बढ़कर 5.34 करोड़ टन रहा जो बीते साल की इसी अवधि में 4.43 करोड़ टन था।
नई दिल्ली : सरकार का खाद्यान्न भंडार एक अप्रैल तक 21 प्रतिशत बढ़कर 5.34 करोड़ टन रहा जो बीते साल की इसी अवधि में 4.43 करोड़ टन था। यह जानकारी भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) ने दी है।
एफसीआई ने अपनी वेबसाइट पर दी जानकारी में कहा है कि समीक्षाधीन अवधि में गेहूं का भंडार बढ़कर 1.99 करोड़ टन रहा जो बीते साल की इसी अवधि में 1.54 करोड़ टन था। इसी तरह, चावल का भंडार बढ़कर 3.33 करोड़ टन पहुंच गया जो बीते साल की इसी अवधि में 2.88 करोड़ टन था।
एक अप्रैल तक सरकार के पास गेहूं और चावल का भंडार 2.12 करोड़ टन के जरूरी नियम से कहीं अधिक रहा। एफसीआई खाद्यान्न की खरीद एवं वितरण करने वाली एक नोडल एजेन्सी है और इसने सबसे अधिक खाद्यान्न भंडार देश के पूर्वी और उत्तरी भागों में बनाए रखा है।
पिछले कुछ वषरें में रिकार्ड उत्पादन व खरीद के चलते सरकार का खाद्यान्न भंडार बढ़ा है। इस साल भी, एफसीआई ने रिकार्ड 3.5 करोड़ टन चावल और 3.2 करेाड़ टन गेहूं की खरीद का लक्ष्य रखा है। (एजेंसी)
एफसीआई ने अपनी वेबसाइट पर दी जानकारी में कहा है कि समीक्षाधीन अवधि में गेहूं का भंडार बढ़कर 1.99 करोड़ टन रहा जो बीते साल की इसी अवधि में 1.54 करोड़ टन था। इसी तरह, चावल का भंडार बढ़कर 3.33 करोड़ टन पहुंच गया जो बीते साल की इसी अवधि में 2.88 करोड़ टन था।
एक अप्रैल तक सरकार के पास गेहूं और चावल का भंडार 2.12 करोड़ टन के जरूरी नियम से कहीं अधिक रहा। एफसीआई खाद्यान्न की खरीद एवं वितरण करने वाली एक नोडल एजेन्सी है और इसने सबसे अधिक खाद्यान्न भंडार देश के पूर्वी और उत्तरी भागों में बनाए रखा है।
पिछले कुछ वषरें में रिकार्ड उत्पादन व खरीद के चलते सरकार का खाद्यान्न भंडार बढ़ा है। इस साल भी, एफसीआई ने रिकार्ड 3.5 करोड़ टन चावल और 3.2 करेाड़ टन गेहूं की खरीद का लक्ष्य रखा है। (एजेंसी)