इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ एक विवाद में फंस गए हैं। ऐसी रिपोर्टे मिली हैं कि पंजाब प्रांत में उनके निजी घर में एक हैलीपैड का निर्माण किया जाएगा। इस खबर के बाद से ही विवाद शुरू हो गया है। पुलिस ने इस्लामाबाद के बाहरी इलाके में रावलपिंडी जिले के गुजर खान इलाके में स्थित सुंगराल गांव में अशरफ के घर के समीप हैलीपैड के निर्माण का प्रस्ताव रखा है । डान समाचारपत्र ने अपने सूत्रों के हवाले से यह खबर प्रकाशित की है। रिपोर्ट में बताया गया है कि अतिविशिष्ट लोगों की सुरक्षा ड्यूटी के दौरान होने वाली असुविधा से बचने के लिए यह कदम उठाया गया है। हालांकि पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की सरकार के आलोचकों ने देश की आर्थिक हालत के मद्देनजर इस कदम की आलोचना की है। प्रमुख विपक्षी दल पीएमएल एन के एक नेता ने कहा है कि अशरफ देश की आर्थिक समस्याओं की अनदेखी कर प्रधानमंत्री होने के सारे मजे लूट रहे हैं। कुछ पुलिस अधिकारियों ने इस कदम का यह कहते हुए बचाव किया है कि तालिबान और अन्य आतंकवादी समूहों द्वारा राजनेताओं पर किए गए हमलों के मद्देनजर अन्य अति विशिष्ट लोगों के निजी आवासों में भी हैलीपैड बनाए गए हैं। (एजेंसी)