नई दिल्ली: टीम अन्ना के अहम सदस्य अरविंद केजरीवाल को आयकर विभाग ने फिर से नोटिस जारी किया है। इस नोटिस में कहा गया है कि केजरीवाल एक हफ्ते के भीतर 9 लाख रुपये जमा कराएं। भारतीय राजस्व सेवा पूर्व अधिकारी अरविंद केजरीवाल पर इनकम टैक्स विभाग ने नौकरी के सेवा शर्तों के उल्लंघन का आरोप लगया है और इस मामले में उनको 9 लाख रुपये भगुतान करने को कहा है।
 
विभाग अरविंद को इस मामले में पहले भी नोटिस भेज चुका है।
 
इस साल के अगस्त महीने में अरविंद केजरीवाल को आयकर विभाग से इसी तरह का नोटिस मिला था। इस नोटिस में उन पर न केवल सेवा शर्तों के उल्लंघन का आरोप लगाया गया था बल्कि 9 लाख रुपया बकाया बताते हुए उसका भुगतान करने को भी कहा गया था।
 
केजरीवाल भारतीय राजस्व सेवा के तहत इनकम टैक्स विभाग में कार्यरत थे। हालांकि 2006 में ही वह इस्तीफा दे चुके हैं, लेकिन उनका इस्तीफा अब तक स्वीकार नहीं किया गया है। विभाग अब भी उन्हें सरकारी अधिकारी मान कर चल रहा है। सरकार के मुताबिक इस्तीफा तभी स्वीकार किया जा सकता है जब सारे बकाये का भुगतान कर दिया जाए।  केजरीवाल ने गुरुवार को इस नोटिस का जवाब भेज दिया है। (एजेंसी)