नई दिल्ली : वित्त मंत्री अरूण जेटली ने आज कहा कि कौशल विकास, महिला सशक्तिकरण में तथा देश के सामाजिक बुनियादी ढांचे को गति देने के लिए भारी निवेश की जरूरत है।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक आधिकारिक बयान के अनुसार जेटली ने कहा कि सामाजिक बुनियादी ढांचे, कौशल विकास तथा महिला सशक्तिकरण में निवेश के रूप में भारी प्रयासों की जरूरत है। वित्तमंत्री ने आर्थिक समीक्षा 2013-14 आज संसद में पेश की।


समीक्षा के अनुसार अगर जनसांख्यिकी फायदों को भुना लिया जाता है तो मानव विकास के मोर्चे पर उपलब्ध परिदृश्य तथा चुनौतियां सकारात्मक हो सकती हैं।


इसमें कहा गया है,‘इस बेहतर जनसांख्यिकी का फायदा भारत को मिलेगा बशर्ते कि जनसंख्या स्वस्थ, शिक्षित व पर्याप्त रूप से कौशल संपन्न हो।’