मुम्बई : बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान द्वारा अपने बंगले से सटा एक रैम्प ‘अवैध’ तरीके से बनाने के खिलाफ एक कार्यकर्ता ने स्थानीय अदालत का दरवाजा खटखटाया है ।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कार्यकर्ता निकोलस अलमीडा की तरफ से दायर शिकायत के बारे में उनके वकील विवियन डीसूजा ने कहा, ‘हमने आज शिकायत दर्ज कराई जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया और मामले में अगले महीने सुनवाई हो सकती है।’ मामले में अभिनेता के अलावा बृहन्मुंबई नगर निगम के आयुक्त सीताराम कुंटे और उनके तीन सहकर्मियों को भी प्रतिवादी बनाया गया है।


अलमीडा ने दावा किया कि उन्होंने शाहरुख के बंगले ‘मन्नत’ के पास बिना सक्षम प्राधिकार की मंजूरी के रैम्प बनाने के खिलाफ नगर निगम के अधिकारियों को शिकायत की।