जेद्दाह: लोकप्रिय बॉलीवुड अभिनेता, लेखक और निर्देशक कादर खान अपने दो बेटों और पत्नी के साथ हज करने मक्का गए हैं।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

78 वर्षीय खान अपने बेटों-सरफराज और शाहनवाज के साथ मक्का पहुंचे । शहनवाज भी एक अभिनेता हैं और वह ‘तेरे नाम’ समेत कुछ फिल्मों में नजर आए थे। उनके साथ उनकी पत्नी भी हैं। भारतीय हज अधिकारी उमर खान ने कहा, ‘कादर खान मक्का आकर बहुत खुश हैं। ’ उन्होंने बताया कि कादर खान फिलहाल मक्का के एजिजा में ठहरे हुए हैं।


उन्होंने कहा, ‘जब उन्होंने जमजम (पवित्र जल) पीया तो उन्होंने मुझे दुआएं दीं। उनका स्वास्थ्य बहुत अच्छा नहीं है। वह व्हील चेयर पर हैं लेकिन हज करने की उन्हें बहुत खुशी है। ’ कादर खान अरेबियन टूर्स से रविवार को पहुंचे और वह 20 दिन तक यहां रूकेंगे।