ज़ी मीडिया ब्यूरो


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नई दिल्ली : माना जा रहा है कि स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर भाजपा नीत केंद्र की एनडीए सरकार नेताजी सुभाष चंद्र बोस, कांशी राम, मदनमोहन मालवीय और अटल बिहारी वाजपेयी को भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से नवाजने की घोषणा कर सकती है।


सूत्रों की मानें तो गृह मंत्रालय ने हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक टकसाल को पांच भारत रत्न मेडल का ऑर्डर दिया है। पांच मेडलों का ऑर्डर देने को लेकर इस बात के कयास लगने शुरू हो गए हैं कि इस बार एक से ज्यादा हस्तियों को भारत रत्न के सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।


सूत्रों के मुताबिक चार दिग्गजों को भारत रत्न से सम्मानित करने का फैसला एनडीए सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कहने पर लिया है। हालांकि अभी इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पायी है कि कितने लोगों को सम्मान दिया जाएगा, लेकिन इतना तय है कि इस बार एक से अधिक हस्तियों को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा।


मौजूदा कानून के मुताबिक एक बार में अधिकतम तीन लोगों को ही भारत रत्न से सम्मानित किया जा सकता है। अगर मोदी सरकार तीन से ज्यादा लोगों को सम्मानित करना चाहती है तो उन्हें इसके मानकों में भी बदलाव करना होगा। सूत्र बताते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसके माध्यम से देश को यह संदेश भेजना चाहते हैं कि पिछली यूपीए सरकार ने दिग्गजों को नजरअंदाज किया है, और उनकी सरकार ने दिग्गजों को सम्मान दिया है।


पिछले साल यूपीए सरकार ने क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और वरिष्ठ वैज्ञानिक सीएनआर राव को भारत रत्न से सम्मानित किया था। अभी तक 43 लोगों को इस सम्मान से नवाजा जा चुका है, जिनमें से 11 को मरणोपरांत दिया गया है। सबसे पहले सी. गोपालचारी को इस सम्मान से नवाजा गया था। खान अब्दुल गफ्फार खान और नेल्सन मंडेला को भी इस सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है।