ज़ी मीडिया ब्यूरो


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नई दिल्ली : भारत का 'मोस्ट वांटेड' आतंकवादी हाफिज सईद राजस्थान से लगे गांवों में देखा गया है। सूत्रों के मुताबिक हाफिज सिंध प्रांत में आतंकी शिविरों को लगाने और स्थानीय लोगों को बरगलाने के लिए आया था। सीमा पर हाफिज की मौजूदगी के बाद खुफिया विभाग ने बीएसएफ को अलर्ट जारी कर दिया है। सीमा पर हाफिज की मौजूदगी वाली विशेष तस्वीरें ज़ी मीडिया के पास हैं। ध्यान देने वाली बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को कश्मीर दौरे पर जा रहे हैं।


सूत्रों के मुताबिक आतंकवादी संगठन जमात-उद-दावा का सरगना और 26/11 हमले का मुख्य साजिशकर्ता सिंध के खेरपुर, मीठी और इस्लामकोट गांव में देखा गया है। सूत्रों के मुताबिक हाफिज मीठी गांव में दो दिन तक ठहरा हुआ था। समझा जाता है कि हाफिज ने सीमा से लगे इन गांवों में लोगों को बरगलाया और अपने आतंकी शिविरों में बच्चों के प्रशिक्षण के लिए दबाव डाला। सीमा पर हाफिज की इन गतिविधियों से खुफिया एजेंसियां सतर्क हो गई हैं।


ज्ञात हो कि हाफिज सईद मुंबई हमले (26/11) का मुख्य साजिशकर्ता है। अमेरिकी ने हाफिज के संगठन जमात-उद-दावा को आतंकवादी संगठन घोषित कर चुका है। हाफिज आए दिन भारत के खिलाफ जहर उगलता रहता है। सीमा पर हाफिज की गतिविधियां इस ओर इशारा करती हैं कि वह भारत के खिलाफ फिर कोई बड़ी साजिश रच रहा है।