साओ पाउलो : नीदरलैंड के प्लेमेकर वेस्ले स्नाइडेर का कहना है कि उनकी टीम को विश्व कप सेमीफाइनल में अर्जेंटीना के खिलाफ पेनल्टी शूटआउट में हारकर बाहर नहीं होना चाहिये था।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गालाटासारे के मिडफील्डर स्नाइडेर ने कहा कि हम इससे बेहतर के हकदार थे। उन्होंने कहा कि अर्जेंटीना पेनल्टी शूटआउट के लिये खेल रहा था लेकिन हम नहीं। हमने खेलने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि मैं पेनल्टी चूक गया। यह शर्मनाक है। लेकिन इससे भी निराशाजनक यह है कि हम 120 मिनट तक गोल नहीं कर सके।


सेंटर बैक रान व्लार ने कहा कि यह खेल है लेकिन हार पचाना कठिन है। मैने अच्छा खेला लेकिन पेनल्टी चूक गया। हम खाली हाथ घर लौट रहे हैं जो दुखद है।