कराची : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड युवा बल्लेबाज शोएब मकसूद को राष्ट्रीय टी20 टीम का कप्तान बनाने पर विचार कर रहा है । विश्वस्त सूत्रों ने प्रेस ट्रस्ट को बताया कि शाहिद अफरीदी टी20 कप्तानी की दौड़ में अग्रणी हैं लेकिन कुछ चयनकर्ता और बोर्ड में एक रसूखदार लॉबी दीर्घकालिन हित में युवा कप्तान के पक्षधर हैं ।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक सूत्र ने कहा ,‘ शोएब मकसूद को अगर टी20 कप्तान बनाया जाता है तो वह 2016 में होने वाले टी20 विश्व कप तक पद संभाल सकता है जबकि अफरीदी कुछ समय तक ही कप्तान रहेंगे ।’ मुल्तान के रहने वाल 27 वर्षीय मकसूद एमबीए हैं और अब तक 17 वनडे तथा 13 टी20 मैच खेल चुके हैं ।