रांची : कांग्रेस ने सोमवार को यहां फैसला किया कि वह झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव बिहार की तर्ज पर सत्ताधारी गठबंधन के अपने सहयोगियों झारखंड मुक्ति मोर्चा और राजद के अलावा जदयू के साथ भी महागठबंधन चुनाव बनाकर लड़ेगी जिससे भाजपा के यहां सत्ता में वापसी के सपने को चकनाचूर किया जा सके।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

झारखंड के कांग्रेस प्रभारी बी के हरिप्रसाद ने आज यहां इस मुद्दे पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की गहन बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि सहयोगी दलों से भी इस बात पर सहमति बनी है कि हर हाल में राज्य में भाजपा को सत्ता में आने से रोकना है।


प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने आज इस बात पर अपनी मुहर लगा दी कि वह झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव अपने सहयोगी दलों के साथ महागठबंधन बनाकर ही लड़ेगी। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर झामुमो नेता और राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेने से भी आज उनकी बातचीत हुई।