वाशिंगटन : स्वतंत्र पत्रकार स्टीवन सॉटलॉफ के परिवार वाले इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों द्वारा सॉटलॉफ का सिर काटे जाने का वीडियो जारी किए जाने के बारे में जानते हैं। परिवार के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी है।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

परिवार के प्रवक्ता बराक बर्फी ने बुधवार को दो वाक्यों के एक बयान में कहा कि सॉटलॉफ का परिवार इस भयावह त्रासदी के बारे में जानता है और निजी तौर पर शोकाकुल है। परिवार को यह नहीं बताया गया है कि वीडियो विश्वसनीय है या नहीं और बर्फी ने कहा कि परिवार इस समय कोई अतिरिक्त टिप्पणी नहीं करना चाहता।


इससे पहले विदेश विभाग ने कहा कि अमेरिकी खुफिया अधिकारी वीडियो के सही होने की बात का निर्धारण करने की कोशिश कर रहे हैं। सॉटलॉफ को इस्लामिक स्टेट ने पिछले साल से बंदी बनाया हुआ था।