मॉन्ट्रियल : अपने शांतिपूर्ण उपदेशों के लिए चर्चित एक कनाडाई इमाम ने आगाह किया है कि देश में इस्लामी उग्रवादी गुट आईएस लोगों की भर्ती कर रहा है और गुट के एक सदस्य ने उन्हें जान से मार डालने की धमकी दी है।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस्लामिक सुप्रीम काउंसिल ऑफ कनाडा (आईएससीसी) के संस्थापक सैयद सुहरावर्दी ने कनाडाई और पश्चिमी अधिकारियों से जिहादी आंदोलनों के खिलाफ लड़ाई तेज करने का आह्वान किया है। उन्होंने सीबीसी सरकारी टेलीविजन से कहा, ‘मेरा मानना है कि हमारी नाक के नीचे, इस देश में हमारे विश्वविद्यालयों में, हमारे कॉलेजों में, इबादत स्थलों पर, हमारे समुदाय में निश्चित रूप से भर्ती की जा रही है।’


सुहरावर्दी ने बताया कि उत्तरी इराक के मोसुल में आईएस के साथ लड़ने वाले ओटावा के एक मुस्लिम व्यक्ति ने उन्हें फेसबुक पर जान से मारने की धमकी दी है। ‘उसने आईएसआईएस की आलोचना करने के लिए मेरी निंदा की और कहा, ‘आप रास्ते से भटक चुके इमाम हैं और इस्लाम में आपका होना सही नहीं है।’