Multibagger Share: 56 से बढ़कर 1000 के पार पहुंचा ये IT Stock, पैसा लगाने वाले कुछ ही दिनों में हो गए करोड़पति!
Multibagger IT Stock: इस शेयर ने आज मार्केट में नए रिकॉर्ड लेवल को टच किया है. इस स्टॉक ने निवेशकों को पिछले 3 सालों में 1439 फीसदी का रिटर्न दिया है. स्टॉक का नाम औरियनप्रो सॉल्यूशंस लिमिटेड (Aurionpro Solutions Ltd) है.
Stock Market Update: शेयर मार्केट (Share Market) में कई शेयर्स में निवेशकों को मालामाल कर दिया ह. आज हम आपको एक ऐसे आईटी स्टॉक (IT Stock) के बारे में बताएंगे, जिसने निवेशकों के पैसे को कुछ ही समय में डबल से भी ज्यादा कर दिया है. इस शेयर ने आज मार्केट में नए रिकॉर्ड लेवल को टच किया है. इस स्टॉक का नाम औरियनप्रो सॉल्यूशंस लिमिटेड (Aurionpro Solutions Ltd) है. इस कंपनी का राजस्व 2005 में 100 मिलियन से बढ़कर 2023 में 6,590 मिलियन रुपये हो गया है.
3 साल पहले 56 रुपये पर था शेयर
इस स्टॉक ने निवेशकों को पिछले 3 सालों में 1439 फीसदी का रिटर्न दिया है. इस कंपनी का शेयर 12 जून 2020 को 56 रुपये के लेवल पर क्लोज हुआ है. वहीं, आज यानी 15 जून 2023 को कंपनी का स्टॉक 1001.20 के लेवल पर क्लोज हुआ है. अगर आपने 3 साल पहले इस स्टॉक में एक लाख का निवेश किया होता तो आपका ये पैसा 17.94 लाख हो गया होता.
5 फीसदी अपर सर्किट के साथ क्लोज हुआ स्टॉक
आज कंपनी का स्टॉक 5 फीसदी के अपर सर्किट के साथ 1,001.20 रुपये के लेवल पर क्लोज हुआ है. वहीं, पिछले 5 दिनों में कंपनी का शेयर 20.29 फीसदी चढ़ा है. 5 दिनों में स्टॉक में 168.90 रुपये की तेजी देखने को मिली है. इसके अलावा फर्म का मार्केट कैप बढ़कर 2392.27 करोड़ रुपये हो गया है.
6 महीने में 177 फीसदी बढ़ गया स्टॉक
एक महीने पहले इस स्टॉक की कीमत 529 रुपये के लेवल पर थी. एक महीने में ये स्टॉक 89.08 फीसदी चढ़ा है. वहीं, पिछले 6 महीने में शेयर की कीमत में 177.49 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. 16 दिसंबर को स्टॉक की कीमत 360 रुपये के लेवल पर थी. दिसंबर से लेकर जून तक शेयर की कीमत में 640.40 फीसदी की तेजी आई है.
YTD समय में 193 फीसदी बढ़ा स्टॉक
YTD समय की बात करें तो 2 जनवरी को इस कंपनी का शेयर 341 रुपये के लेवल पर था. जनवरी से लेकर के अबतक स्टॉक में 193.48 फीसदी की तेजी देखने को मिली थी. कंपनी का शेयर 660.05 रुपये बढ़कर 1000 रुपये के लेवल को पार कर गया है.
(डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है. शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)