Bajaj Finance FD offers: आजकल लोग अपने पैसों को इनवेस्टमेंट और सेव करना चाहते हैं. लेकिन यह समझाना बेहद जरुरी है कि वह अपना पैसा जहां सेव कर रहे हैं उनको वहां से अच्छा रिटर्न मिल रहा है या नहीं. अधिकांश लोग अपना पैसा बैंक एफडी में निवेश करते हैं क्योंकि वहां किसी भी तरह का जोखिम नहीं होता है. लेकिन बैंक एफङी पर मिलने वाला ब्याज काफी कम होता है. ऐसे में बजाज फाइनेंस ऑनलाइन एफङी की सुविधा लेकर आया है. इसमें ब्याज कई बैंकों तुलना में ज्यादा मिलता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बजाज फाइनेंस दे रहा है इतने फसदी तक का ब्याज
बजाज फाइनेंस ने 5 करोड़ रुपये तक की एफडी पर ब्याज में इजाफा किया है. अब बजाज फाइनेंस 60 साल से कम उम्र के लोगों को 44 महीने की एफडी पर 7.50 % का ब्याज देगा. सीनियर सिटीजन को एफडी पर 7.75 % तक का ब्याज मिलेगा.


बजाज फाइनेंस एफडी पर दे रहा है इतना ब्याज
बजाज फाइनेंस अपनी स्पेशल एफडी के तहत 15 महीने की एफडी पर 6.70 %,  18 महीने की एफडी पर 6.80 %,  22 महीने की एफडी पर 7.05 %,  30 महीने की एफडी पर 7.35 %, 30 महीने की एफडी पर 7.35 % और 44 महीने की एफडी पर 7.50 % का ब्याज दे रहा है.


भारत की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं