Bank FD Schemes: कुछ एफडी स्कीम्स के जरिए निवेशकों ने बंपर मुनाफा कमाया है. पिछले दिनों बैंकों ने एफडी पर  ब्याज दरें तेजी से बढ़ाई हैं. बता दें कि बंपर रिटर्न देने वाली ये एफडी स्कीम्स 30 जून 2023 को बंद होने जा रही हैं. अगर आप अपने निवेश पर जबरदस्त कमाई करना चाहते हैं तो आपके पास अब भी अवसर है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आइए जानते हैं कौन सी एफडी योजनाएं 30 जून 2023 को बंद होने जा रही हैं. दरअसल, एसबीआई दो स्पेशल स्कीम्स और इंडियन बैंक की एक स्कीम में निवेश करने पर कस्टमर को साधारण फिक्स्ड डिपॉजिट से ज्यादा इंटरेस्ट रेट ऑफर किया जा रहा है. 


इंडियन बैंक की स्पेशल एफडी
इंडियन बैंक की 'इंड सुपर 400 डेज' स्पेशल एफडी स्कीम है. इसमें लोगों को 7.25 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 7.75 प्रतिशत ब्याज दर ऑफर की जा रही है. इस समय भी निवेशकों के पास अच्छा मौका है. इस स्पेशल एफडी स्कीम का लाभ उठाने के लिए आपके पास 30 जून 2023 तक का समय है. 


SBI VCare 
एसबीआई की वीकेयर स्कीम सीनियर सिटीजन्स के लिए लॉन्च की गई है. यह योजना 5 साल से 10 वर्ष की अवधि के साथ आती है. सीनियर सिटीजन्स को वीकेयर स्कीम के तहत 7.50 फीसदी ब्याज दर ऑफर की जा रही है. यह स्कीम केवल 30 जून को क्लोज कर दी जाएगी. बता दें कि मैच्योरिटी से पहले विड्रॉल करने पर एक्स्ट्रा ब्याज का लाभ नहीं मिलेगा. 


SBI Amrit Kalash
एसबीआई की अमृत कलश स्कीम एफडी स्कीम में वरिष्ठ नागरिकों को 7.60 फीसदी और आम जन को 7.10 फीसदी का इंटरेस्ट रेट मिलेगा. इसमें अधिकतम 400 दिन के लिए ही निवेश कर सकते हैं. अमृत कलश एक स्पेशल रिटेल टर्म डिपॉजिट है, जिसमें मैक्सिमम आफ 2 करोड़ रुपये की एफडी करा सकते हैं. ब्याज का भुगतान हर महीने, हर तिमाही या हर छमाही में किया जा सकता है. इस स्कीम के तहत आप आम एफडी की तरह लोन ले सकते हैं.