FD Rates Hike: अगर आपका भी बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) में अकाउंट है तो यह खबर आपको खुश कर देगी. प‍िछले द‍िनों पंजाब नेशनल बैंक (PNB) की तरफ से ब्‍याज दर में बढ़ोतरी के बाद बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने ग्राहकों को खुशखबरी दी है. बैंक की तरफ से फ‍िक्‍सड ड‍िपॉज‍िट (FD) पर म‍िलने वाली ब्याज दर में एक प्रतिशत तक की वृद्धि की गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस पर बढ़ा एक प्रत‍िशत का ब्‍याज
बैंक की तरफ से सोमवार को जारी बयान में बताया गया क‍ि 50 करोड़ रुपये से अधिक और 200 करोड़ रुपये से कम की थोक बचत जमा पर भी ब्याज दरों को 0.25 तक बढ़ा दिया गया है. इसके अलावा 10 साल और उससे अधिक की घरेलू और प्रवासी साधारण (NRO) फ‍िक्‍सड ड‍िपॉज‍िट पर अब 6.10 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा. यह पहले 5.10 प्रतिशत था.


सीन‍ियर स‍िटीजन को ज्‍यादा ब्‍याज
इसके अलावा एक से दो साल से अधिक की जमा राशि पर 6.10 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा. यह दर पहले 5.50 प्रतिशत थी. साथ ही दो से तीन साल की एफडी पर मिलने वाली ब्याज को भी 0.70 प्रतिशत बढ़ाकर 6.25 प्रतिशत कर दिया गया है. बैंक के अनुसार, वरिष्ठ नागरिकों को हर श्रेणी पर 0.50 प्रतिशत अधिक का ब्याज मिलेगा.