सरकारी बैंक में खाता रखने वालों की बल्ले-बल्ले, सिर्फ 399 दिन के लिए लगाएं पैसा, मिलेगा मोटा फायदा!
Bank of Baroda Scheme Update: बैंक ऑफ बड़ौदा ग्राहकों के लिए खास स्कीम लेकर आया है, जिसमें ग्राहकों को सिर्फ 399 दिन की एफडी पर मोटा फायदा मिल रहा है. बैंक ने 1 नवंबर से ग्राहकों के लिए यह सुविधा शुरू की है. आइए आपको इस स्कीम के बारे में बताते हैं-
Bank Of Baroda Scheme: अगर आपका भी बैंक में फिक्सड डिपॉजिट या फिर किसी भी तरह के निवेश का प्लान है तो आपके लिए अच्छी खबर है. बैंक ऑफ बड़ौदा ग्राहकों के लिए खास स्कीम लेकर आया है, जिसमें ग्राहकों को सिर्फ 399 दिन की एफडी पर मोटा फायदा मिल रहा है. बैंक ने 1 नवंबर से ग्राहकों के लिए यह सुविधा शुरू की है. आइए आपको इस स्कीम के बारे में बताते हैं-
399 दिन की एफडी पर कितना मिलेगा ब्याज?
बैंक ऑफ बड़ौदा की इस स्कीम का नाम तिरंगा प्लस डिपॉजिट है. टर्म डिपॉजिट स्कीम में 399 दिनों की मैच्योरिटी की है. इसमें ग्राहकों को 7.50 फीसदी की दर से ब्याज का फायदा मिलता है. इस स्कीम में अन्य दूसरे टर्म डिपॉजिट की तुलना में ज्यादा ब्याज का फायदा मिलता है.
बैंक के अधिकारी ने दी जानकारी
आपको बता दें इस सरकारी स्कीम में सीनियर सिटीजन को ज्यादा ब्याज का फायदा मिल रहा है. बैंक के कार्यकारी निदेशक ने जानकारी देते हुए कहा है कि हम ग्राहकों को ऊंची ब्याज दर का फायदा दे रहे हैं. नॉन-कॉलेबल टर्म डिपॉजिट स्कीम में प्रीमियम को 0.15 फीसदी से बढ़ाकर 0.25 फीसदी हो गया है.
ये बैंक भी दे रहे मोटा फायदा
इसके अलावा IDBI बैंक अपने ग्राहकों को 700 दिन के डिपॉजिट पर 7.50 फीसदी की दर से ब्याज का फायदा दे रहे हैं. फिलहाल यह ऑफर सीमित समय के लिए ही है. इसके अलावा यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक सीनियर सिटीजन्स को 366 दिनों की डिपॉजिट पर 8.30 फीसदी की दर से ब्याज का फायदा दे रहा है. आप इस ऑफर का फायदा सिर्फ 30 नवंबर 2022 तक ही ले सकते हैं.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर