Stock Market: शेयर बाजार में कई सारे शेयर इंवेस्टमेंट के लिए मौजूद हैं. वहीं बाजार में कब कौनसा शेयर ऊपर जाएगा और कब कौनसा शेयर नीचे जाएगा, इसके बारे में पहले से ही पता लगाना काफी मुश्किल होता है. हालांकि टेक्निकल चार्ट और स्क्रीनर्स की मदद से बुलिश स्टॉक्स की जानकारी लगाई जा सकती है. अब सोमवार को कोराबार के दौरान कुछ शेयर बुलिश हो सकते हैं. Chartink.com स्क्रीनर्स की मदद से बुलिश स्टॉक्स की जानकारी देता है. अब Chartink ने सोमवार के कारोबार के लिए चार शेयर सुझाए हैं, जो कि बुलिश हो सकते हैं. इन शेयर में TCS, LUPIN, LTI और MINDTREE शामिल है. आइए जानते हैं इनके बारे में...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

MINDTREE
एनएसई पर MINDTREE के शेयर का 52 वीक हाई 5060 रुपये है. वहीं इसका 52 वीक लो प्राइज 2649.20 रुपये है. 11 नवंबर 2022 को शेयर ने 3662 रुपये पर क्लोजिंग दी थी. 11 नवंबर को शेयर का हाई प्राइज 3678 रुपये था और इसका लो प्राइज 3535.25 रुपये था.


LTI
Larsen & Toubro Infotech Limited के शेयर में भी तेजी देखने को मिली है. LTI का 52 वीक हाई प्राइज 7588.80 रुपये था और इसका 52 वीक लो प्राइज 3733.30 रुपये था. 11 नवंबर को शेयर का क्लोजिंग प्राइज 5057.50 रुपये था. वहीं 11 नवंबर को शेयर का हाई प्राइज 5075 रुपये रहा और इसका लो प्राइज 4930.10 रुपये रहा.


LUPIN
LUPIN के शेयर में भी तेजी देखने को मिली है. LUPIN का 52 वीक हाई प्राइज 972.40 रुपये है और इसका 52 वीक लो प्राइज 583 रुपये है. वहीं 11 नवंबर को शेयर का क्लोजिंग प्राइज 746.35 रुपये रहा है. साथ ही 11 नवंबर को इसका हाई 749 रुपये और इसका लो 725 रुपये रहा है.


TCS
Tata Consultancy Services में भी तेजी देखने को मिली है. Tata Consultancy Services का 52 वीक हाई प्राइज 4043 रुपये है और इसका 52 वीक लो प्राइज 2926.10 रुपये है. वहीं इसने 11 नवंबर को 3315 रुपये पर क्लोजिंग दी. 11 नवंबर को इसका हाई प्राइज 3341.60 रुपये रहा और इसका लो प्राइज 3255.05 रुपये रहा.


(डिस्कलेमर : किसी भी तरह का निवेश करने से पहले एक्सपर्ट से जानकारी कर लें. जी न्यूज किसी भी तरह के निवेश के लिए आपको सलाह नहीं देता.)


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर