Spice Making Business: मसालों की डिमांड हर घर में रहती है. बिना मसालों के खाना स्‍वाद‍िष्‍ट नहीं लगता. सीजन कोई भी हो मसालों की मांग सालभर बनी रहती है. यद‍ि आप क‍िसी बिजनेस को शुरू करने की सोच रहे हैं तो आपके लिए मसाला बनाने का बिजनेस अच्छा रहेगा. यह कम लागत वाला बिजनेस है. इसकी डिमांड मार्केट में ज्यादा है. आप इस बिजनेस से अच्छी कमाई कर सकते हैं. आपको बताते हैं कैसे आप इस बिजनेस से लाखों की कमाई कर सकते हैं...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मसालों का बिजनेस कैसे शुरू करें
मसालों के बिजनेस से आप अच्छी कमाई कर सकते हैं. अगर आप किसान हैं तो आप अपने खेत में उगाए मसाले सीधे बाजार में बेच सकते हैं. आप आसपास के बाजार से भी मसाले खरीद सकते हैं. बिजनेस शुरू करने के पहले मशीन और मसालों की खरीद आद‍ि की खरीद करनी पड़ती है. कच्‍चे माल को मशीन की मदद से ग्राइंड कर आप मसाले तैयार कर सकते हैं.


मसाले बनाने के लिए जगह
आपको ऐसी जगह का चुनाव करना होगा जहां आप मसालों को सुखा सकें. यद‍ि आप अपने घर में बिजनेस  करना चाहते हैं तो आपको बड़ी जगह की तलाश करनी होगी. इस बिजनेस को आप अपने आस-पास शुरू कर सकते हैं. आपको बिजनेस ऐसी जगह खोलना चाहिए, जहां ज्यादा लोग आते- जाते हो और साफ-सुथारी जगह हो.


मसाला पीसने के लिए मशीनें कहां से खरीदें
अगर आप घर पर ही मसाले पीसना चाहते हैं तो आपको मसाला पीसने के लिए मशीनों की जरूरत पड़ेगी. आप अपने आसपास के बाजारों से मसाला पीसने की मशीन खरीद सकते हैं. इस मशीन को आप ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं. आपको मसाला तैयार करने के ल‍िए इन मशीनों की जरूरत होती है-


1. क्लीनर 
2. ड्रायर 
3. ग्राइंडर 
4. स्पेशल पाउडर ब्लेड 
5. बैग सीलिंग मशीन


मसालों के ब‍िजनेस में कमाई
मसाला तैयार करने के ल‍िए कच्‍चे माल के तौर पर आपको लाल मिर्च, धनिया, साबुत हल्दी, दालचीनी, गरम मसाले का सामान और जीरा आद‍ि चाह‍िए. इस बिजनेस में काफी मेहनत की जरूरत होती है. इस बिजनेस में आपको लागत से ज्यादा कमाई होती है. अगर आपके मसालों की क्‍वाल‍िटी अच्छी होगी तो लोग आपके पास आएंगे.


डिस्क्लेमर- यहां पर सिर्फ बिजनेस शुरू करने के आइडिया के बारे में जानकारी दी जाती है. आप कोई भी बिजनेस शुरू करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों से सलाह जरूर लें. इसके साथ ही प्रॉफिट के आंकड़े आपके बिजनेस की सेल पर निर्भर करेंगे.


 


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे