DDA Housing Flats: हर कोई चाहता है कि उसके पास अपना खुद का घर को, लेकिन देश की राजधानी में रह रहे लोगों के लिए अपना यह सपना पूरा कर पाना आसान नहीं होता. दिल्ली में घर खरीद पाना सभी के लिए संभव नहीं हो पाता. इसकी बड़ी वजह है कि दिल्ली का रियल एस्टेट (Delhi Real Estate) बहुत महंगा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हालांकि, अगर आप भी दिल्ली में अपना घर खरीदने का सपना देख रहे हैं तो इस समय आपके पास अच्ची अपॉर्चुनिटी है. इस अवसर का लाभ लेकर आप सस्ते में दिल्ली में घर खरीदकर अपना सपना पूरा कर सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे...


इस स्कीम के तहत सस्ते में ले सकते हैं घर
दरअसल, दिल्ली विकास प्राधिकरण ने 1 जुलाई 2023 को "पहले आओ, पहले पाओ" के आधार पर एक शानदार हाउसिंग स्कीम शुरू की है, जिसके तहत दिल्ली के अलग-अलग एरिया में अलग-अलग कैटेगरी के 5,500 फ्लैट अवेलेबल हैं. डीडीए के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के मुताबिक लोगों के लिए यह स्कीम लॉन्च की गई है, जिसका मकसद लोगों को किफायती घर उपलब्ध कराना है.


यहां अवेलेबल हैं नए फ्लैट
डीडीए ने शहरी निकाय की ऑनलाइन "पहले आओ, पहले पाओ" आवास योजना के चौथे चरण की शुरुआत को परमिशन दे दी थी. इसमें टोकन राशि देकर पसंदीदा एरिया में फ्लैट बुक करने की सुविधा है. डीडीए द्वारा नरेला, सिरसपुर, रोहिणी, लोकनायक पुरम में 1-बीएचके फ्लैट, नरेला और द्वारका में 2-बीएचके फ्लैट, और जसोला में 3-बीएचके फ्लैट उपलब्ध कराये जा रहे हैं.


बहुत सस्ते में मिल रहें फ्लैट
जानकारी के मुताबिक डीडीए द्वारा केवल 10 लाख रुपये से कम में भी घर उपलब्ध कराया जा रहा है. नरेला में 1-बीएचके फ्लैट की कीमत 9.89 लाख रुपये और लोकनायकपुरम में 1-बीएचके फ्लैट की कीमत 26.98 से 28.47 लाख रुपये के बीच है. वहीं, 3-बीएचके फ्लैट की कीमत 2.08 से 2.18 करोड़ रुपये है. नरेला में 2-बीएचके फ्लैट की कीमत 1 करोड़ रुपये और द्वारका में 1.23  से 1.33 करोड़ रुपये है.


50 हजार हो रही बुकिंग
जानकारी के मुताबिक फ्लैटों बुकिंग के लिए का रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए है, जो 10 जुलाई दोपहर 12 बजे तक किया जा सकेगा. डीडीए की इस स्कीम में आप केवल 50 हजार रुपये देकर फ्लैट बुक कर सकते हैं.