Edible Oil: खाने वाले तेल की कीमतों में हुआ बड़ा बदलाव, चेक कर लें क्या हो गया सरसों तेल का भाव?
Edible Oil Price: विदेशों में सुधार के रुख के बीच दिल्ली बाजार में सोमवार को लगभग सभी तेल-तिलहन के भाव में मजबूती रही और सिर्फ सरसों तेल कीमतें पूर्वस्तर पर टिकी रहीं.
Edible Oil Price: विदेशों में सुधार के रुख के बीच दिल्ली बाजार में सोमवार को लगभग सभी तेल-तिलहन के भाव में मजबूती रही और सिर्फ सरसों तेल कीमतें पूर्वस्तर पर टिकी रहीं. शिकॉगो और मलेशिया एक्सचेंज में मजबूती के रुख के बीच अधिकांश तेल-तिलहन में भी मजबूती देखने को मिली. बाजार के जानकार सूत्रों ने कहा कि किसानों द्वारा नीचे भाव में बिक्री नहीं करने से सरसों तिलहन कीमतों में सुधार है. सरसों अपने न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) से खुले बाजार में नीचे भाव में बिक रही है इसलिए किसान रोक-रोक के माल ला रहे हैं जो सरसों तिलहन में सुधार का मुख्य कारण है.
उन्होंने कहा कि एक साल पहले मई में मूंगफली का तेल सूरजमुखी से 25 रुपये किलो नीचे था लेकिन आज मूंगफली तेल आयातित सूरजमुखी तेल से 80 रुपये किलो ऊंचा है क्योंकि माल की उपलब्धता बहुत कम है. माल की कमी इसलिए है क्योंकि इसका उत्पादन नहीं बढ़ा. उत्पादन नहीं बढ़ने का कारण किसानों को अपनी तिलहन उपज के उचित दाम नहीं मिलना है, जो आयातित सस्ते खाद्य तेलों की वजह से लगभग असंभव हो गया है. किसानों को यदि सही दाम मिलते रहें तो वे उन तिलहनों का उत्पादन बढ़ायेंगे और विदेशों पर निर्भरता काफी हद तक खत्म हो सकती है.
सूत्रों ने कहा कि विदेशी बाजारों में तेजी के कारण सोयाबीन तेल-तिलहन कीमतों में मजबूती आई. मलेशिया एक्सचेंज में तेजी की वजह से कच्चा पामतेल (CPO) और पामोलीन तेल कीमतों में भी मजबूती आई. उपलब्धता कम होने और मूंगफली का भाव ऊंचा होने से बिनौला तेल कीमतों में भी सुधार आया.
सूत्रों ने कहा कि तेल-तिलहन मामले में आयात पर निर्भरता प्रतिकूल साबित हो सकती है. इसके बजाय देशी तेल-तिलहन उत्पादन बढ़ाने और इनका बाजार विकसित करने के लिए देश में एक खाद्य तेल नीति बनानी चाहिये.
सोमवार को तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे -
सरसों तिलहन - 5,550-5,600 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल
मूंगफली - 7,625-7,675 रुपये प्रति क्विंटल
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) - 18,500 रुपये प्रति क्विंटल
मूंगफली रिफाइंड तेल 2,680-2,960 रुपये प्रति टिन
सरसों तेल दादरी- 10,800 रुपये प्रति क्विंटल
सरसों पक्की घानी- 1,785 -1,865 रुपये प्रति टिन
सरसों कच्ची घानी- 1,785 -1,895 रुपये प्रति टिन
तिल तेल मिल डिलिवरी - 18,900-21,000 रुपये प्रति क्विंटल
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 10,550 रुपये प्रति क्विंटल
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 10,400 रुपये प्रति क्विंटल
सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 9,000 रुपये प्रति क्विंटल
सीपीओ एक्स-कांडला- 8,600 रुपये प्रति क्विंटल
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 9,500 रुपये प्रति क्विंटल
पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 9,850 रुपये प्रति क्विंटल
पामोलिन एक्स- कांडला- 8,900 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल
सोयाबीन दाना - 5,050-5,145 रुपये प्रति क्विंटल
सोयाबीन लूज- 4,815-4,910 रुपये प्रति क्विंटल
मक्का खल (सरिस्का)- 4,015 रुपये प्रति क्विंटल
इनपुट - एजेंसी भाषा