EMS Ltd IPO Listing: शेयर मार्केट (Share Market) में लगातार नए-नए आईपीओ की लिस्टिंग हो रही है. आज बाजार में गुरुवार को EMS Ltd के शेयर की लिस्टिंग हुई है. कंपनी का स्टॉक आज 33 फीसदी के प्रीमियम पर लिस्ट हुआ है. पानी एवं जलनिकासी से जुड़ी ढांचागत कंपनी ईएमएस लिमिटेड (EMS Ltd share price) के शेयर 211 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले करीब 34 फीसदी ऊपर लिस्ट हुए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

281.5 रुपये पर हुई शेयर की शुरुआत


बीएसई पर शेयर ने 33.43 फीसदी के उछाल के साथ 281.55 रुपये पर शुरुआत की है. बाद में यह शेयर 36.82 फीसदी बढ़कर 288.70 रुपये पर पहुंच गए. एनएसई पर इसने 33.67 फीसदी की बढ़त के साथ 282.05 रुपये पर कारोबार शुरू किया.


कितना रहा कंपनी का मार्केट कैप?


शुरुआती कारोबार में कंपनी का बाजार मूल्यांकन 1,522.10 करोड़ रुपये रहा.


75.28 गुना सब्सक्राइब हुआ था आईपीओ


IPO को निर्गम के अंतिम दिन 12 सितंबर को 75.28 गुना अभिदान मिला था. आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 200-211 प्रति शेयर रखा गया. आईपीओ के तहत 146.24 करोड़ रुपये के नए शेयर के अलावा बिक्री पेशकश के तहत 82,94,118 इक्विटी शेयर शामिल हैं.


NSE पर भी हुई है लिस्टिंग


इसके अलावा NSE पर भी शेयरों की लिस्टिंग प्रीमियम पर हुई है. एनएसई पर कंपनी के स्टॉक आज 282.05 रुपये के लेवल पर हुए हैं. 


क्या है कंपनी का कारोबार?


कंपनी के कारोबार की बात की जाए तो EMS Ltd वॉटर और वेस्टवॉटर कलेक्शन, ट्रीटमेंट और डिस्पोजल में टर्नकी सर्विसेज देती है. कंपनी सरकार के लिए वॉटर, वेस्टवॉटर और वॉटर सप्लाई प्रोजेक्ट के इंजीनियरिंग, डिजाइन, कंस्ट्रक्शन और मेंटेनेंस का काम करती है. साथ ही पावर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रिब्यूशन इंफ्रा के इलेक्ट्रिकल वर्क्स, डिजाइन और कंस्ट्रक्शन भी शामिल है.


इनपुट - भाषा एजेंसी