करोड़पति बनना चाहते हैं, तो इन Mutual Fund स्कीम में लगाएं पैसा! जानें कितना लगाना होगा निवेश
Mutual Fund Investment: करोड़पति बनने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है. बावजूद इसके सभी उस मंजिल को हासिल नहीं कर पाते. ज्यादातर लोग तो गलत डायरेक्शन में मेहनत करके हैं, उन्हें पता ही नहीं होता कि इसके लिए किया क्या जाए?
Mutual Fund Investment: हर कोई करोड़पति बनना चाहता है. लोग यही सोचते हैं कि करोड़पति तभी बना जा सकता है, जब आपके पास ऑलरेडी बहुत पैसा हो, लेकिन यह पूरी तरह सच नहीं है, क्योंकि वह भी करोड़पति बन सकता है जिसके पास पैसा कम है, बस जरूरत है तो आपको सही समय पर सही जगह निवेश करने की. हालांकि, इसमें थोड़ा समय लग सकता है, लेकिन करोड़पति बनने से आपको कोई नहीं रोक पाएगा. जानें कैसे हो सकता है ये कमाल...
जानें कितना करना होगा निवेश
अगर आप 20 साल की उम्र में 1 लाख रुपये तक का निवेश करते हैं और इस निवेश पर आपको 12 फीसदी का रिटर्न मिलता है तो 60 साल की उम्र तक यह निवेश 1 करोड़ रुपये हो जाएगा. वहीं, 1 लाख रुपये के निवेश पर 10 फीसदी रिटर्न मिले तो यह 60 साल में करीब 53 लाख रुपये हो जाएगा.
आपको 12 फीसदी रिटर्न म्यूचुअल फंड स्कीम में आराम से मिल सकता है. एक करोड़ रुपये का फंड तैयार करने के लिए आपको महज 750 रुपये महीने का निवेश करना होगा. वहीं, अगर 1 लाख रुपये के निवेश पर 8 फीसदी की दर से ही रिटर्न मिलता है तो यह 60 साल में यह रकम 24 लाख रुपये हो जाएगी. अगर हर माह लगभग 2,200 रुपये का निवेश करने पर आप 1 करोड़ रुपये का फंड तैयार कर सकते हैं.
टॉप म्यूचुअल फंड स्कीम
क्वांट स्मॉल कैप
यह म्यूचुअल फंड स्कीम बीते 5 साल से लगातार 24.08 फीसदी सालान रिटर्न दे रही है.
आदित्य बिड़ला सन लाइफ डिजिटल इंडिया
पिछले 5 वर्षों से लगातार 20.67 फीसदी सालाना रिटर्न दे रही है.
टाटा डिजिटल इंडिया
यह स्कीम बीते 5 वर्षों से लगातार 21.57 प्रतिशत का रिटर्न दे रही है.
आईसीआईसीआई प्रोडेंशियल टेक्नोलॉजी
इस स्कीम में पिछले 5 वर्षों से सालान 21.14 फीसदी का रिटर्न दे रही है.
एसबीआई टेक्नोलॉजी ऑपर्च्युनिटीज
म्यूचुअल फंड स्कीम में पिछले 5 वर्षों से सालाना 20.85 फीसदी का रिटर्न मिल रहा है.