FPI In Share Market: शेयर बाजार के निवेशकों के लिए खुशखबरी, FPI ने किया इतने हजार करोड़ का निवेश
Stock Market: आंकड़ों के अनुसार, 17 फरवरी को समाप्त हफ्ते में एफपीआई (FPI) ने शुद्ध रूप से 7,666 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
Foreign Portfolio Investors: विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) का रुझान फिर से भारतीय शेयर बाजार की ओर बन रहा है. बीते सप्ताह एफपीआई (FPI) ने शेयर बाजार में 7,600 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश किया. इससे पिछले हफ्ते 7 से 12 फरवरी के दौरान एफपीआई (FPI) ने 3,920 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे. मॉर्निंगस्टार इंडिया के एसोसिएट निदेशक-प्रबंधक शोध हिमांशु श्रीवास्तव ने बताया कि बाजार के अडानी के झटकों से उबरने के साथ ही एफपीआई के रुझान में सुधार हुआ है.
बिकवाली का सिलसिला बंद हो गया!
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ इनवेस्टमेंट स्ट्रेटजिस्ट (Chief Investment Strategist) वीके विजयकुमार ने कहा कि ऐसा लगता है कि जनवरी की शुरुआत से भारत में जो लगातार बिकवाली का सिलसिला शुरू हुआ था वह बंद हो गया है. ‘हालांकि, एफपीआई (FPI) हाई लेवल पर फिर बिकवाली कर सकते हैं.’ आंकड़ों के अनुसार, 17 फरवरी को समाप्त हफ्ते में एफपीआई (FPI) ने शुद्ध रूप से 7,666 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
एफपीआई बाजार को दूसरे नजरिये से देख रहा
श्रीवास्तव ने कहा कि स्थिर अर्थव्यवस्था, मजबूत आंकड़े और ऊंची वृद्धि की संभावना के बीच एफपीआई अब बाजार को दूसरे नजरिये से देख रहा है. इस साल की शुरुआत से 10 फरवरी तक एफपीआई शुद्ध बिकवाल रहे थे. इस दौरान उन्होंने 38,524 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे. इसमें जनवरी में उनके द्वारा की गई 28,852 करोड़ रुपये की बिकवाली भी शामिल है. इस साल अबतक एफपीआई (FPI) ने शेयरों से शुद्ध रूप से 30,858 करोड़ रुपये निकाले हैं. (Input : PTI)
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे