Gold Price Today: ज्वैलरी खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर, सोने-चांदी में आई गिरावट; इतनी रह गई कीमत
Gold Silver Price: दोपहर के समय सोना 51 रुपये की तेजी के साथ 59299 रुपये प्रति 10 ग्राम पर और चांदी 50 रुपये की तेजी के साथ 70266 रुपये प्रति किलो के स्तर पर ट्रेंड करते देखी गई.
Gold Price 9th August: सोने और चांदी की कीमत में लगातार दूसरे दिन गिरावट देखी जा रही है. पिछले कुछ दिन दोनों कीमती धातुओं के रेट में तेजी आने के बाद अब दाम में आई गिरावट से ज्वैलरी लेने का प्लान कर रहे लोग काफी खुश हैं. बुधवार को सर्राफा बाजार में दोनों ही धातुओं में गिरावट देखी गई. हालांकि मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने और चांदी दोनों की कीमत में तेजी देखी जा रही है. पिछले दिनों सोना गिरकर 58,000 रुपये के लेवल पर और चांदी 68,000 रुपये के स्तर तक आ गई थी.
MCX पर दिखा गिरावट का रुख
कारोबारी सत्र के दौरान बुधवार को मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने-चांदी के रेट में तेजी देखी गई. दोपहर के समय सोना 51 रुपये की तेजी के साथ 59299 रुपये प्रति 10 ग्राम पर और चांदी 50 रुपये की तेजी के साथ 70266 रुपये प्रति किलो के स्तर पर ट्रेंड करते देखी गई. इससे पहले मंगलवार को एमसीएक्स पर सोना 59248 रुपये और चांदी 70216 रुपये प्रति किलो के भाव पर बंद हुई थी.
सर्राफा बाजार में आई गिरावट
सर्राफा बाजार के रेट इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की तरफ से जारी किये जाते हैं. बुधवार को दोपहर के समय आईबीजीए (IBJA) की तरफ से वेबसाइट https://ibjarates.com पर जारी रेट के अनुसार सोने और चांदी में गिरावट देखने को मिली. बुधवार को सोना करीब 100 रुपये गिरकर 59247 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 500 रुपये से ज्यादा टूटकर 70527 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई.
इससे पहले मंगलवार को सोना 59338 रुपये प्रति 10 ग्राम पर और चांदी 71051 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी. बुधवार को 23 कैरेट वाला सोना 59010 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 54270 रुपये, 20 कैरेट वाला सोना 44435 रुपये और 18 कैरेट गोल्ड 34660 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा है.