Gold Price 1st August: प‍िछले द‍िनों सोने और चांदी के रेट में र‍िकॉर्ड तेजी आने के बाद दोनों ही कीमती धातुओं में करीब एक महीने तक ग‍िरावट का स‍िलस‍िला चला. उस समय गोल्‍ड और स‍िल्‍वर के रेट नीचे आने से खरीदारी करने वालों को राहत म‍िली थी. लेक‍िन अब फ‍िर से सोने और चांदी के रेट में तेजी देखी जा रही है. र‍िकॉर्ड तेजी में सोना चढ़कर 61739 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया था. सोने में ग‍िरावट आई तो यह ग‍िरकर 58027 रुपये पर आ गया. लेक‍िन अब फ‍िर से इसमें तेजी देखी जा रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चांदी का 77280 रुपये प्रत‍ि क‍िलो का हाई


इसी तरह चांदी का रेट भी चढ़कर 77280 रुपये प्रत‍ि क‍िलो तक चला गया था. लेक‍िन इसमें प‍िछले द‍िनों ग‍िरावट देखी गई और यह ग‍िरकर 68429 रुपये तक आ गई. यानी इसमें हाई लेवल से करीब 9000 रुपये तक ग‍िरावट देखी गई. फ‍िर से दोनों धातुओं में तेजी देखी जा रही है. सोने और चांदी में मंगलवार को सर्राफा बाजार में तेजी देखी जा रही है. हालांक‍ि मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर ग‍िरावट का रुख देखा गया.


MCX पर सोने-चांदी के रेट में ग‍िरावट
मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर मंगलवार को सोने-चांदी के रेट में ग‍िरावट देखी जा रही है. MCX पर सोना 367 रुपये की ग‍िरावट के साथ 59715 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर और चांदी 707 रुपये ग‍िरकर 74720 रुपये प्रत‍ि क‍िलो के लेवल पर ट्रेंड कर रही है. इससे पहले सोमवार को एमसीएक्‍स पर सोना 60082 रुपये और चांदी 75427 रुपये प्रति क‍िलो के भाव पर बंद हुई थी.


सर्राफा बाजार में तेजी
सर्राफा बाजार के रेट हर रोज आध‍िकार‍िक वेबसाइट https://ibjarates.com पर जारी क‍िये जाते हैं. मंगलवार को आईबीजेए की वेबसाइट की तरफ से जारी रेट के अनुसार 24 कैरेट गोल्‍ड करीब 16 रुपये की तेजी के साथ 59583 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं, चांदी में करीब 550 रुपये की तेजी देखने को म‍िली और यह 74428 रुपये पर पहुंच गई.