IKIO Lighting IPO: आइकियो लाइटिंग के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) को निर्गम के दूसरे दिन बुधवार को 6.83 गुना अभिदान मिला. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी के 606.5 करोड़ रुपये के आईपीओ में 1,52,24,074 शेयरों की पेशकश पर 10,40,31,096 शेयरों के लिए बोलियां मिली हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

350 करोड़ रुपये के जारी हुए नए शेयर
आंकड़ों के मुताबिक, गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में 15.99 गुना अभिदान मिला. वहीं, खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों के खंड में 5.92 गुना और पात्र संस्थागत खरीदारों की श्रेणी में 1.37 गुना अभिदान मिला. आईपीओ के तहत 350 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए हैं और 90 लाख शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) लाई गई है. आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 270 से 285 रुपये प्रति शेयर रखा गया है. आइकियो लाइटिंग ने सोमवार को एंकर निवेशकों से 182 करोड़ रुपये जुटाए थे.


एंकर निवेशकों से जुटाए 182 करोड़ 
आईपीओ के तहत 350 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए हैं और 90 लाख शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) लाई गई है. आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 270 से 285 रुपये प्रति शेयर रखा गया है. आइकियो लाइटिंग से सोमवार को एंकर निवेशकों से 182 करोड़ रुपये जुटाए थे.


जल्द होगी शेयरों की लिस्टिंग
LED लाइटिंग सॉल्युशंस मुहैया बनाने वाली कंपनी ने IPO के लिए प्रति शेयर 270-285 रुपये का प्राइस बैंड फिक्स किया है. IPO में लगाए पैसों का रिफंड 14 जून को होगा. IPO के बाद एक्सचेंज पर शेयर 16 जून को लिस्ट होगा.  


कर्ज चुकाने के लिए होगा फंड का इस्तेमाल
कंपनी ने बताया है कि आईपीओ के जरिए जुटाई गई राशि का इस्तेमाल वह कर्ज का पेमेंट करने और कॉरपोरेट कामों के लिए किया जाएगा. इसके अलावा कंपनी कर्ज का पेमेंट करने के लिए 50 करोड़ रुपये का इस्तेमाल करेगी.  


कंपनी क्या करती है कारोबार?
IKIO लाइटिंग कंपनी LED लाइटिंग सॉल्युशंस के प्रोडक्शन की दिग्गज कंपनी है. कंपनी का फोकस डिजाइन, डेवलपमेंट, मैन्युफैक्चरिंग और LED प्रोडक्ट्स की सप्लाई करती है. कंपनी के बनाए सभी प्रोडक्ट्स इसी के ब्रांड के जरिए ग्राहकों तक पहुंचती है. व‍ित्‍तीय वर्ष 2023 में कंपनी की कुल आमदनी 331.84 करोड़ रुपये रही.