Top Mutual Fund Schemes: आज के समय में ज्यादातर लोग अपने इन्वेस्टमेंट पर जबरदस्त रिटर्न पाना चाहत हैं.  इसके लिए वे शेयर बाजार में पैसा लगाना पसंद करते हैं. हालांकि, म्यूचुअल फंड को लोग जोखिम भरा समझते हैं, लेकिन आपको बता दें कि ये भी अच्छा रिटर्न देते हैं. अगर आप भी कहीं पैसा लगाने की योजना बना रहे हैं तो एक बार इन म्यूचुअल फंड स्कीम्स के बारे में विचार करना ना भूलें...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये रहीं कुछ टॉप म्यूचुअल फंड स्कीम्स. यहां इनके बीते 3 वर्षों के आधार पर तुलना की गई है. 
क्वांट स्मॉल कैप 
यह म्यूचुअल फंड स्कीम सालाना 64.86 फीसदी का रिटर्न दे रही है. इस स्कीम ने 1 लाख रुपये को 3 साल में 6.65 लाख रुपये बना दिया है. 


कोटक स्मॉल कैप 
इस म्यूचुअल फंड स्कीम ने 44.60 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है. इसने एक लाख  को 3 साल में 3.72 लाख रुपये बना दिया है.


एचडीएफसी स्मॉल कैप 
यह म्यूचुअल फंड स्कीम ने हर साल 44.00 फीसदी का रिटर्न दिया है. इस फंड ने लाख रुपये को 3 साल में 3.66 लाख रुपये बना दिया है.


एसबीआई कॉन्ट्रा म्यूचुअल फंड 
इस स्कीम ने 43.87 फीसदी का सालाना रिटर्न दिया है. इस स्कीम ने लाख रुपये को 3 साल में 3.64 लाख रुपये बना दिया है.


क्वांट इंफ्रास्ट्रक्चर 
म्यूचुअल फंड स्कीम ने हर साल 54.01 फीसदी का रिटर्न दिया है. इस स्कीम ने 1 लाख रुपये को 3 साल में 4.88 लाख रुपये कर दिया है.


निप्पॉन इंडिया स्मॉल म्यूचुअल फंड 
इस स्कीम ने 47.82 फीसदी का सालान रिटर्न दिया है. इसने 1 लाख रुपये को 3 साल में 4.08 लाख रुपये बना दिया है.


केनरा रोबेको स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड 
इस स्कीम नेहर साल 46.38 फीसदी का रिटर्न दिया, जिससे 1 लाख रुपये का फंड 3 साल में 3.92 लाख रुपये हो गया. 


एचएसबीसी स्मॉल कैप 
इस म्यूचुअल फंड स्कीम ने 45.42 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है. इसने 1 लाख रुपये को 3 साल में 3.81 लाख रुपये बना दिया है.


टाटा स्मॉल कैप 
म्यूचुअल फंड स्कीम ने सालाना 44.73 फीसदी का रिटर्न दिया है. इसने 1 लाख रुपये को 3 साल में 3.73 लाख रुपये कर दिया है.