Share Market Tips: पिछले हफ्ते शेयर बाजार के कारोबारी सत्र के दौरान रेलवे से जुड़ी कंपनियों के शेयर में तेजी देखी जा रही है. इसी का नतीजा है कि निवेशकों को बंपर फायदा हुआ है. लेकिन बुधवार को लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में रेलवे के कुछ शेयर में गिरावट देखी गई. इस दौरान रेल विकास निगम (RVNL), भारतीय रेलवे वित्त निगम (IRFC), रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, राइट्स और इरकॉन इंटरनेशनल जैसे पीएसयू रेल शेयर दो सत्र में 11-17% तक गिर गए. इतना ही नहीं प्राइवेट सेक्टर की टेक्समैको रेल एंड इंजीनियरिंग (Texmaco Rail & Engineering) और टीटागढ़ रेल सिस्टम (Titagarh Rail Systems) शेयरों में 20% तक की गिरावट आई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कई कंपनियों के शेयर 52 हफ्ते के हाई पर


मंगलवार के कारोबारी सत्र से आगे बढ़ते हुए, रेलवे शेयर में आज तेजी से गिरावट आई और टीटागढ़ 10% की गिरावट के साथ शीर्ष घाटे वाले शेयरों में शामिल रहा. एक समय आरवीएनएल (5%), आईआरएफसी (8%), रेलटेल (7%), इरकॉन (6%), राइट्स (1.4%) और टेक्समैको (6%) गिरकर कारोबार करते देखे गए. शेयरों में पिछले दिनों तेजी के कारण रेलवे से जुड़ी कई कंपनियों के शेयर 52 हफ्ते के हाई पर पहुंच गए. लेकिन क्या आपको पता है शेयरों में तेजी के बाद अब गिरावट क्यों देखी जा रही है?


शेयरों में गिरावट का कारण
शेयरों में भारी मात्रा में हुई मुनाफावसूली के कारण रेलवे से जुड़ी कंपनियों के शेयर में तेजी देखी जा रही है. सोमवार को, रेलवे शेयर में जी20 के बाद मजबूत तेजी देखी गई. जी20 शिखर सम्मेलन में भारत, अमेरिका और सऊदी अरब ने एक आर्थिक गलियारा बनाने की योजना की घोषणा की. इससे मध्य पूर्व को दक्षिण एशिया और यूरोप से जोड़ा जाएगा. इसके बाद सोमवार को स्टॉक अपने 52-सप्ताह के नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गए.


बुधवार को रेलवे से जुड़ी कंपनियों के शेयर का हाल
- Rail Vikas Nigam Ltd--165.25 -4.40 (-2.59%)
- Titagarh Rail Systems--745.95 -18.05 (-2.36%)
- Indian Railway Finance Corp Ltd--78.00 -4.83 (-5.83%)
- RailTel--215.25 -8.40 (-3.76%)
- Rail India Technical and Economic Service--519.60 +6.40 (1.25%)
- Container Corporation of India---696.80 -2.55 (-0.36%)
- BCPL Railway Infrastructure Ltd--63.10 -1.07 (-1.67%)
- Indian Railway Ctrng nd Trsm Corp Ltd--688.55 +0.45 (+0.07%)


(डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है. शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)