Multibagger Stock 2023: शेयर मार्केट (Share Market) में कई स्टॉक्स ऐसे हैं, जिसने निवेशकों को बंपर रिटर्न (Mutibagger Return) दिया है. आज हम आपको एक ऐसे शेयर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने सिर्फ 6 महीने में ही निवेशकों को मालामाल कर दिया है. इस कंपनी के स्टॉक का नाम Kintech Renewables Ltd है. इस शेयर ने सिर्फ 6 महीने में निवेशकों को 1,289.03 फीसदी का रिटर्न दिया है. इस कंपनी के शेयर्स 5000 के लेवल को भी पार कर गए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज भी शेयर में है 2 फीसदी की तेजी 


Kintech Renewables Ltd के शेयरों में लगातार तेजी जारी है. आज भी कंपनी का स्टॉक 2 फीसदी यानी 98.30 रुपये की तेजी के साथ 5,014.40 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. इसके अलावा पिछले 5 दिनों में इस कंपनी का शेयर 8.24 फीसदी यानी 381.80 रुपये बढ़ा है. 


एक महीने में 51.5 फीसदी बढ़ा स्टॉक


बता दें एक महीने पहले इस शेयर की कीमत 3308 रुपये के लेवल पर थी और एक महीने में ये स्टॉक 51.55 फीसदी यानी 1,705.60 रुपये बढ़ गया है. 


6 महीने में 1,289.03 फीसदी बढ़ा स्टॉक 


20 मार्च को कंपनी का स्टॉक 361 रुपये के लेवल पर था और 6 महीने में इस कंपनी का शेयर ने निवेशकों को लखपति बना दिया है. 6 महीने में ये स्टॉक 1,289.03 फीसदी बढ़ गया है. सिर्फ 6 महीने में शेयर 4,653.40 रुपये चढ़ गया है. इसके अलावा YTD समय में ये शेयर 1,121.53 फीसदी चढ़ा है. 


क्या है कंपनी का कारोबार?


किनटेक रिन्यूएबल्स (Kintech Renewables) के कारोबार की बात की जाए तो यह एक सार्वजनिक लिमिटेड कंपनी है. इस कंपनी के शेयर्स बीएसई पर लिस्ट है. किनटेक रिन्यूएबल्स लिमिटेड एक स्वतंत्र बिजली उत्पादक कंपनी है. इस कंपनी का काम बिजली उत्पादन, बिजली, प्रकाश और पवन, सौर ऊर्जा का उत्पादन और आपूर्ति के क्षेत्र में है. इस कंपनी का मुख्यालय गुजरात के अहमदाबाद में स्थित है. 


7 सालों में 17000 फीसदी से ज्यादा का दिया रिटर्न 


स्मॉलकैप कंपनी किनटेक रिन्यूएबल्स के शेयर (Kintech Renewables Share) पिछले 6 महीने में मल्टीबैगर बन गए हैं. इस कंपनी के स्टॉक्स ने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है. वहीं, पिछले 7 सालों का परफॉर्मेंस देखें तो इसने अपने निवेशकों को ताबड़तोड़ 17,029 फीसदी से भी ज्यादा का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. 


7 साल पहले 28 रुपये पर था शेयर 


6 अक्टूबर 2016 को बीएसई पर कंपनी के एक स्टॉक की कीमत महज 28.70 रुपये थी और आज कंपनी का शेयर 2 फीसदी की बढ़त के साथ 5,014.40 के लेवल पर है. 


(डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है. शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)