LIC Bima Ratna Policy: देश की सबसे पुरानी और सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) है.  यह कंपनी देशभर के सभी क्षेत्रों और आयु वर्ग के लोगों को अपनी सेवाएं दे रही है. अपने ग्राहकों को एलआईसी एक से बढ़कर लाइफ और हेल्थ इंश्योरेंस प्लान्स ऑफर करती है. एलआईसी द्वारा दी जाने वाली ऐसी ही कई स्कीम्स में से एक बीमा रत्न पॉलिसी भी है. आज हम आपको इसके बारे में विस्तार से बता रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानें क्या है बीमा रत्न पॉलिसी
एलआईसी की बीमा रत्न पॉलिसी एक नॉन-लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग, इंडिविजुअल सेविंग लाइफ इंश्योरेंस प्लान है जो निवेशकों को गारंटीड बोनस प्रदान करता है. इसकी सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसके लिए एक छोटी प्रीमियम भुगतान अवधि की जरूरत होती है.


 


सुविधा के मुताबिक भर सकते हैं किस्तें
निवेशक के पास कम से कम 5 लाख रुपये की बीमा राशि होनी चाहिए. इस योजना में निवेश करने की न्यूनतम आयु 90 और अधिकतम आयु 55 साल निर्धारित की गई है. इसमें आप अपनी सुविधा के मुताबिक मासिक, त्रैमासिक, अर्धवार्षिक या वार्षिक आधार पर इंस्टॉलमेंट भर सकते हैं.


ये हैं पॉलिसी अवधि के विकल्प
एलआईसी की बीमा रत्न पॉलिसी 15, 20 और 25 साल की ड्यूरेशन के तीन विकल्पों में अवेलेबल है, जिसमें चयनित समय सीमा के मुताबिक प्रीमियम भुगतान कम अवधि के लिए किया जाता है. मान लीजिए कि 15 साल की समय सीमा चुनने वाले पॉलिसीहोल्डर को 11 साल, 20 साल की ड्यूरेशन चुनने वाले निवेशकों को 16 साल जो 25 साल की अवधि चुनते हैं उन्हें 21 साल के लिए प्रीमियम का भुगतान करना होगा.


निवेशकों को मिलता है पर्याप्त रिटर्न 
इस पॉलिसी में 15 साल के लिए निवेश किए गए 5 लाख रुपये पर पॉलिसीहोल्डर लगभग 9,00,000 रुपये का प्रॉफिट कमा सकते हैं. इस लिहाज से देखा जाए तो न्यूनतम मंथली प्रीमियम जो कि 5,000 रुपये है, 166 रुपये दिन की सेविंग्स के बराबर है.