Life Insurance Corporation of India: अगर आपके पास भी एलआईसी का शेयर है तो यह खबर आपको खुश कर देगी. बुधवार को कारोबारी सत्र की शुरुआत में एलआईसी के शेयर में 4 प्रत‍िशत से ज्‍यादा की तेजी देखी गई. एलआईसी के शेयर में यह लगातार चौथे सत्र में तेजी देखी जा रही है. बीएसई पर एलआईसी का शेयर बुधवार सुबह में 4.52% बढ़कर 690 रुपये पर पहुंच गया. एलआईसी ने करीब 10 महीने की अवधि में बाजार बिक्री के जर‍िये वेलस्पन कॉर्प में हिस्सेदारी में 2.05% की कटौती की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बुधवार सुबह 661.05 रुपये पर खुला


एक द‍िन पहले 660.10 रुपये के स्‍तर पर बंद हुआ एलआईसी का शेयर बुधवार सुबह 661.05 रुपये पर खुला. इंट्रा डे के दौरान इस शेयर ने 690.00 रुपये का हाई टच क‍िया. शेयर का 52 हफ्ते का हाई लेवल 754.40 रुपये और लो लेवल 530.20 रुपये है. एक द‍िन पहले देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी एलआईसी (LIC) ने एक्‍सचेंज फाइल‍िंग में कहा क‍ि वेलस्पन कॉर्प में उसके शेयर 1,89,68,840 से घटकर 1,36,06,752 रह गए हैं.


53,62,088 इक्‍व‍िटी शेयर की ब‍िक्री की
इसके बाद कंपनी की हि‍स्‍सेदारी 7.252% से घटकर 5.202% हो गई है. एलआईसी ने 10 नवंबर, 2022 से 4 सितंबर, 2023 तक वेलस्पन कॉर्प के कुल 53,62,088 इक्‍व‍िटी शेयर की ब‍िक्री की. वेलस्पन कॉर्प के शेयर की कीमत 2023 में अब तक 45% बढ़ी है. पिछले तीन महीने में स्टॉक में 27% से ज्‍यादा और पिछले एक साल में 36% से अधिक का इजाफा देखा गया.


आपको बता दें एलआईसी का शेयर मई 2022 में ल‍िस्‍टेड हुआ था. उस समय शेयर की ल‍िस्‍ट‍िंग के बाद सरकारी खजाने में 20,557 करोड़ रुपये आए थे. प‍िछल साल मई में एलआईसी का शेयर बीएसई पर 872 रुपये और एनएसई पर 867.20 रुपये पर ल‍िस्‍टेड हुआ था. शेयर की ल‍िस्‍ट‍िंग के बाद इसमें ग‍िरावट देखी गई. एक समय यह शेयर ग‍िरकर 500 रुपये के करीब आ गया था.