Multibagger Share: मेटल शेयर ने 3 सालों में निवेशकों की कर दी चांदी, 27 से बढ़कर 406 पर पहुंचा स्टॉक
Multibagger Share Update: कंपनी के शेयर आज भी करीब 2 फीसदी की तेजी के साथ 407 रुपये के लेवल पर कारोबार कर रहे हैं. JTL Industries Ltd के शेयर का 52 हफ्ते का रिकॉर्ड लेवल 418.70 रुपये है.
Multibagger Share Update: शेयर बाजार (Share Market) में कई स्टॉक्स ने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है. आज हम आपको एक ऐसे मेटल स्टॉक (metal stock) के बारे में बता रहे हैं जिसने पिछले 3 सालों में निवेशकों को 1382.71 फीसदी का रिटर्न दिया है. इस कंपनी का स्टॉक 28 अगस्त 2020 को 26.9 रुपये के लेवल पर क्लोज हुआ था और 29 अगस्त 2023 को कंपनी का स्टॉक 400.00 के लेवल पर बंद हुआ था. अगर किसी निवेशक ने इस शेयर में पैसा लगाया होता तो उसको आज बंपर रिटर्न मिल रहा होता.
52 हफ्ते का रिकॉर्ड और लो लेवल
JTL Industries Ltd के शेयर का 52 हफ्ते का रिकॉर्ड लेवल 418.70 रुपये है. वहीं, इस शेयर का 52 हफ्ते का लो लेवल 282.00 रुपये है.
आज भी शेयर में है करीब 2 फीसदी की तेजी
आज यानी बुधवार को कंपनी का स्टॉक 1.70 फीसदी यानी 6.80 रुपये की तेजी के साथ 406.80 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. पिछले कारोबारी दिन में कंपनी के कुल 0.85 लाख शेयरों ने बीएसई पर 3.38 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. इसके अलावा कंपनी का मार्केट कैप 33368.57 करोड़ रहा है.
क्या है शेयर का RSI?
टेक्निकल बात करें तो जेटीएल इंडस्ट्रीज स्टॉक (JTL Industries) का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 65 पर है, जो दर्शाता है कि यह न तो ओवरबॉट और न ही ओवरसोल्ड जोन में कारोबार कर रहा है. जेटीएल इंडस्ट्रीज के शेयरों का बीटा 0.9 है, जो एक वर्ष में कम अस्थिरता का संकेत देता है. जेटीएल इंडस्ट्रीज के शेयर 5 दिन, 10 दिन, 20 दिन, 50 दिन, 100 दिन, 150 दिन और 200 दिन के मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहे हैं.
जून तिमाही में कंपनी को कितना हुआ प्रॉफिट?
कंपनी के तिमाही नतीजे की बात की जाए तो जून 2023 में 25.4 करोड़ का मुनाफा दर्ज हुआ है. वहीं, पिछले साल की इसी अवधि में कंपनी को 11 करोड़ का मुनाफा हुआ था. चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में ऑपरेटिंग रेवेन्यू 505.6 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं, एक साल पहले की अवधि में यह 259.24 करोड़ रुपये था. वहीं, ऑपरेटिंग प्रॉफिट पिछले वित्त वर्ष की जून तिमाही के 13.9 करोड़ रुपये के मुकाबले पहली तिमाही में बढ़कर 35.5 करोड़ रुपये हो गया.
क्या है कंपनी का कारोबार?
JTL Industries के कारोबार की बात की जाए तो कंपनी भारत में पाइप और ट्यूब को प्रोड्यूस करने के साथ ही electric resistance welded (ERW) स्टील पाइप बनाने का भी कारोबार करती है. इसके उत्पाद में गैल्वनाइज्ड स्टील ट्यूब और पाइप, मचान फिटिंग और सिस्टम, एलटीजेड अनुभाग और हल्के स्टील के पाइप भी शामिल हैं.
(डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है. शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)