Nifty 50: भारतीय शेयर बाजार (Share Market) में हजारों शेयर हैं, जिनमें कारोबार किया जा सकता है. वहीं शेयर बाजार में कई इंडेक्स (Index) भी हैं. इनमें सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) शामिल है. वहीं निफ्टी50 एक बेंचमार्क भारतीय शेयर बाजार का इंडेक्स है जो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में लिस्टेड 50 सबसे बड़ी भारतीय कंपनियों के Weighted Average का दर्शाता है. निफ्टी ने पिछले 22 सालों में बेहतर रिटर्न दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऑल टाइम हाई


सेंसेक्स और निफ्टी एक बार फिर से ऑल टाइम हाई लगा चुके हैं. निफ्टी 50 की बात की जाए तो 30 नवंबर 2022 को कारोबार के दौरान निफ्टी 18,816.05 का हाई लगा चुका है और यह उसका अब तक का ऑल टाइम हाई प्राइज भी है. वहीं पिछले 22 सालों में निफ्टी ने करीब 1000 से 18000 के पार का सफर तय किया है.


दिया अच्छा रिटर्न


पिछले 22 सालों में निफ्टी ने सालाना आधार पर अच्छा रिटर्न दिया है. हालांकि इसमें उतार-चढ़ाव भी बना रहा है. Ace Equity के डेटा के मुताबिक निफ्टी ने साल 2003 में बेहतर रिटर्न दिया था. इसके अलावा साल 2020 में भी निफ्टी ने अच्छा मुनाफा कमाकर दिया.


22 सालों का रिटर्न


वहीं 22 सालों में दिसंबर में औसतन 2.9% रिटर्न निफ्टी ने दिया है. रिटर्न पर गौर किया जाए तो Ace Equity के आंकड़ों के मुताबिक निफ्टी ने इस प्रकार का रिटर्न दिया है---


साल 2000 में -0.4%
साल 2001 में -0.8%
साल 2002 में 4.1%
साल 2003 में 16.4%
साल 2004 में 6.2%
साल 2005 में 7.0%
साल 2006 में 0.3%
साल 2007 में 6.5%
साल 2008 में 7.4%
साल 2009 में 3.4%
साल 2010 में 4.6%
साल 2011 में -4.3%
साल 2012 में 0.4%
साल 2013 में 2.1%
साल 2014 में -3.6%
साल 2015 में 0.1%
साल 2016 में -0.5%
साल 2017 में 3.0%
साल 2018 में -0.1%
साल 2019 में 0.9%
साल 2020 में 7.8%
साल 2021 में 2.2%


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं