Investment: बढ़ते कोरोना के बीच यहां करें इंवेस्टमेंट, पैसा रहेगा सेफ और मिलेगा रिटर्न

Investment: कोरोना के खतरे के बीच भारतीय शेयर बाजार में काफी गिरावट देखने को मिली है. इस बीच निवेशकों को अपने इंवेस्टमेंट की चिंता भी सताने लगी है. हालांकि अब यहां आपको इंवेस्टमेंट के तीन ऐसे माध्यम बताने वाले हैं, जहां अपने इंवेस्टमेंट को सुरक्षित रखा जा सकता है.

हिमांशु कोठारी Sat, 24 Dec 2022-2:43 pm,
1/5

covid 19

Covid-19: कई देशों में कोरोना वायरस का खतरा फिर से बढ़ता जा रहा है. इसके बाद से ही भारत सरकार की ओर से कोरोना वायरस से बचाव के लिए कदम उठाने शुरू कर दिए गए हैं. सरकार की ओर से कोरोना की रोकथाम के लिए कई फैसले लिए गए हैं. वहीं कोरोना के खतरे के बीच भारतीय शेयर बाजार में काफी गिरावट देखने को मिली है. इस बीच निवेशकों को अपने इंवेस्टमेंट की चिंता भी सताने लगी है. हालांकि अब यहां आपको इंवेस्टमेंट के तीन ऐसे माध्यम बताने वाले हैं, जहां अपने इंवेस्टमेंट को सुरक्षित रखा जा सकता है.

2/5

share market

कोरोना के कारण भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली है, जिसके कारण निवेशकों को करोड़ों रुपयों का नुकसान उठाना पड़ा है. ऐसे में अपनी पूंजी को सुरक्षित रखना भी काफी जरूरी है. अगर आप नहीं चाहते की आपकी कमाई हुई पूंजी पर कोई असर दिखे तो निवेश के अन्य माध्यम अपना सकते हैं. इन माध्यम में जोखिम कम है और रिटर्न भी मिलेगा.

3/5

ppf balance

पीपीएफ- पब्लिक प्रोविडेंट फंड (पीपीएफ) सरकार की ओर से चलाई जा रही एक बचत और निवेश योजना है. इस योजना में निवेशक हर साल 1.5 लाख रुपये तक का निवेश कर सकता है. वहीं जितनी राशि निवेशक के जरिए निवेश की जा रही है, उस पर एक निश्चित आधार पर पहले से तय ब्याज दर पर ब्याज भी मुहैया करवाया जाता है. पीपीएफ एक लंबी अवधि का निवेश फंड है, जो कि 15 साल बाद मैच्योर होता है. इसमें किसी प्रकार का कोई जोखिम नहीं होता है.

4/5

fd account

एफडी- फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) निवेश का एक ऐसा माध्यम है, जिसमें रिस्क नहीं है. बिना जोखिम के निवेशक एफडी में निवेश कर सकता है. वहीं एफडी एक साल के लिए भी खुलवाई जा सकती है. एफडी खुलवाने वाला शख्स अपने सुविधा के अनुसार राशि की एफडी खुलवा सकता है. एफडी पर निश्चित आधार पर ब्याज दिया जाता है.

 

5/5

gold price

गोल्ड- लोग गोल्ड को भी निवेश का एक अच्छा माध्यम मानते हैं. गोल्ड में निवेश करने पर लोग गोल्ड के बढ़ते हुए भाव के मुताबिक रिटर्न कमा सकते हैं. वहीं ऐसा भी देखने को मिला है कि सोने के दाम हमेशा धीरे-धीरे करके बढ़ते ही जाते हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link