Plaza Wires: इंवेस्टर्स की हुई `हैप्पी दिवाली`, शेयर मार्केट लिस्टिंग के 9 दिन में ही डबल हुआ ये आईपीओ
Stock Market: शेयर बाजार में नए-नए आईपीओ आ रहे हैं. अब बाजार में एक ऐसा आईपीओ सामने आया है, जो कि डबल हो चुका है. ऐसे में इस आईपीओ के बारे में लोगों को भी जानकारी होनी चाहिए. आईपीओ के वक्त इसको काफी ज्यादा सब्सक्रिप्शन भी हासिल हुआ था. आइए जानते हैं इसके बारे में...
Multibagger IPO: शेयर बाजार में हर हफ्ते कोई न कोई आईपीओ दस्तक दे रहा है. इनमें से कुछ आईपीओ फिसड्डी साबित होते हैं तो कुछ आईपीओ बेहतर प्रदर्शन करते हैं. हालांकि अब बाजार में एक ऐसे आईपीओ ने कदम रखा है, जो लिस्टिंग के बाद से ही उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन कर रह है. वहीं लिस्टिंग के बाद से अब शेयर की कीमत डबल हो चुकी है. इसके साथ ही शेयर का दाम लगातार अपर सर्किट में ही क्लोज हो रहा है. ऐसे में निवेशक लगातार इस शेयर को खरीदने के लिए भी आगे आ रहे हैं. आइए जानते हैं कौनसे है ये शेयर...
बाजार में नया आईपीओ
दरअसल, हाल ही में शेयर बाजार में प्लाजा वायर (Plaza Wires) के आईपीओ ने एंट्री ली थी. इस आईपीओ का प्राइज बैंड 51-54 रुपये था. वहीं 12 अक्टूबर को शेयर बाजार में आईपीओ लिस्ट हुआ. लिस्टिंग के दिन ही शानदार मुनाफा हुआ. बीएसई पर जहां आईपीओ 84 रुपये पर खुला तो वहीं एनएसई पर शेयर 76 रुपये पर खुला. ऐसे में लोगों को पहले ही दिन शानदार लिस्टिंग गेन भी हासिल हुआ. पहले दिन ही लोगों को 50 फीसदी लिस्टिंग गेन हासिल हुआ है.
अपर सर्किट पर शेयर
वहीं शेयर की रफ्तार अभी भी बाजार में बनी हुई है और लगातार नया हाई बना रहा है. प्लाजा वायर ने लिस्टिंग के पहले ही दिन अपर सर्किट लगा दिया और तभी से शेयर के दाम अपर सर्किट में ही देखने को मिल रहे हैं. शुक्रवार 20 अक्टूबर को भी शेयर के दाम अपर सर्किट में बंद हुए. एनएसई पर शेयर का भाव अपर सर्किट पर 107.35 रुपये पर बंद हुआ.
डबल हुआ पैसा!
ऐसे में दिवाली से पहले ही प्लाजा वायर के निवेशकों को दिवाली बन चुकी है और निवेशकों का मुनाफा डबल हो चुका है. वहीं 2023 में आए आईपीओ में प्लाजा वायर के आईपीओ को मल्टीबैगर आईपीओ के तौर पर भी पहचान मिल गई है. इस आईपीओ के जरिए कंपनी का लक्ष्य 71 करोड़ रुपये से ज्यादा जुटाने का था. वहीं आईपीओ को 160 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब किया गया था. बता दें कि कंपनी वायर और केबल के क्षेत्र में काम करती है
(डिस्कलेमर : किसी भी तरह का निवेश करने से पहले एक्सपर्ट से जानकारी कर लें. जी न्यूज किसी भी तरह के निवेश के लिए आपको सलाह नहीं देता.)