PNB का नेट प्रॉफिट 5 गुना बढ़ा, अब बैंक बांटेगा डिविडेंड, हो गया ऐलान
PNB Q4 Result 2023: पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) ने चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. इस बार पीएनबी (PNB) को 5 गुना से ज्यादा फायदा हुआ है. 31 मार्च, 2023 को समाप्त वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 5 गुना बढ़कर 1,159 करोड़ रुपये पहुंच गया है.
PNB Q4 Result 2023: पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) ने चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. इस बार पीएनबी (PNB) को 5 गुना से ज्यादा फायदा हुआ है. 31 मार्च, 2023 को समाप्त वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 5 गुना बढ़कर 1,159 करोड़ रुपये पहुंच गया है. मुख्य रूप से फंसे कर्ज में कमी और ब्याज आय बढ़ने से बैंक का लाभ बढ़ा है. बैंक ने आज इस बारे में जानकारी दी है.
शेयर बाजार को दी जानकारी
बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसने इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में एकल आधार पर 202 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था. मार्च 2023 तिमाही में बैंक की कुल आय बढ़कर 27,269 करोड़ रुपये हो गई जो मार्च, 2022 तिमाही में 21,095 करोड़ रुपये थी.
कितना रहा बैंक का एनपीए?
बैंक की ब्याज से आय मार्च, 2022 तिमाही के 18,645 करोड़ रुपये से बढ़कर मार्च, 2023 तिमाही में 23,849 करोड़ रुपये हो गई. पीएनबी की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (NPA) यानी फंसा कर्ज 31 मार्च, 2023 को घटकर कुल कर्ज का 8.74 प्रतिशत रहा जो 31 मार्च, 2022 को 11.78 प्रतिशत था. बैंक का शुद्ध एनपीए आलोच्य अवधि में घटकर 2.72 प्रतिशत रहा जो मार्च 2022 में 4.8 प्रतिशत था.
शुद्ध लाभ 27 प्रतिशत घटा
पीएनबी का फंसा कर्ज कम होने से उसके एवज में प्रावधान 2022-23 की चौथी तिमाही में 3,625 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले इसी अवधि में 4,564 करोड़ रुपये था. हालांकि पूरे वित्त वर्ष 2022-23 में बैंक का शुद्ध लाभ 27 प्रतिशत घटकर 2,507 करोड़ रुपये रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 3,457 करोड़ रुपये था.
2 रुपये डिविडेंड देने का किया ऐलान
बैंक के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए दो रुपये अंकित मूल्य के शेयर पर 0.65 रुपये यानी 32.5 प्रतिशत लाभांश देने की सिफारिश की है.