Tata Group Share Price: टाटा ग्रुप (Tata Group) के कई शेयरों ने निवेशको को मालामाल कर दिया है. अगर आपने भी टाटा ग्रुप के शेयर में पैसा लगा रखा है तो आज कंपनी का स्टॉक रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया है. इंडियन होटल के शेयर (Indian Hotels Share Price) ने एक बार फिर से नया रिकॉर्ड हाई बना लिया है. मई महीने में ही कंपनी के स्टॉक ने 2 बार मार्केट में नया रिकॉर्ड लेवल टच किया है. 9 मई और 25 मई को शेयर ने रिकॉर्ड हाई टच किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा शेयर 
वीकली एक्सपायरी के दिन इंडियन होटल का शेयर 4 फीसदी तक चढ़ गया था और आज की तेजी के बाद में शेयर ने मार्केट में नया रिकॉर्ड लेवल बनाया. आज कंपनी का शेयर 389.40 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया है. वहीं, कंपनी के शेयर का पिछला रिकॉर्ड हाई लेवल 377.80 रुपये है जोकि 9 मई 2023  को बना था.  


1 साल में 72 फीसदी से ज्यादा बढ़ा शेयर 
पिछले एक साल में टाटा के इस शेयर में 72.75 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. इस अवधि में शेयर 160.35 रुपये की तेजी के साथ में 380.75 रुपये चढ़ गया है. वहीं, पिछले 6 महीने में शेयर ने निवेशकों को 16.85 फीसदी का रिटर्न दिया है और इस अवधि में स्टॉक 54.90 रुपये बढ़ा है. 


3 साल में 467 फीसदी चढ़ा शेयर 
इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड के शेयरों में पिछले 3 साल में 467 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. कंपनी का शेयर 22 मई 2020 को 67 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहा था. वहीं, 25 मई 2023 को ये स्टॉक 389.20 रुपये के लेवल तक पहुंच गया है. अगर किसी निवेशक ने इस स्टॉक में 3 साल पहले 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो आज यह एक लाख रुपये 5.81 लाख रुपये में बदल गए होते.


कैसा रहा कंपनी का कारोबार?
इंडियन होटल्‍स का Q4FY23 में नेट प्रॉफिट 4.4 गुना उछलकर (YoY) 328.3 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी के सभी ब्रांड में ग्रोथ रही. ऑपरेशंस से रेवेन्‍यू सालाना आधार पर 2 गुना बढ़कर 1625.4 करोड़ रुपये हो गया. EBITDA भी एक साल पहले के 159 करोड़ से बढ़कर 535.5 करोड़ रुपये हो गया. वहीं, EBITDA मार्जिन 18.23 फीसदी से बढ़कर 32.94 फीसदी (YoY) हो गया. पूरे FY23 में कंपनी ने 1,002.6 करोड़ का नेट प्रॉफिट कमाया है, जबकि इससे पिछले वित्‍त वर्ष में कंपनी को घाटा हुआ था. कंपनी का रेवेन्‍यू भी पूरे साल का 5810 करोड़ हो गया. इससे पिछले वित्‍त वर्ष यह 3,056.2 करोड़ रुपये था. 


(डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है. शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)