Sahara Refund Money: लंबे इंतजार के बाद में आखिरकार वह दिन आ ही गया है जब सहारा के निवेशकों (sahara india) को उनका पैसा दिया जा रहा है. केंद्र सरकार की तरफ से सहारा का पैसा वापस करने के लिए एक पोर्टल (sahara refund portal) लॉन्च किया गया है, जिसके तहत आपको पैसा वापस मिलेगा. इस पैसों के लिए आप अपने आप अप्लाई कर सकते है. आपको किसी भी एजेंट की जरूरत नहीं होगी. आप घर बैठे ही अपने मोबाइल या फिर लैपटॉप से इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

4 करोड़ निवेशकों को मिलेगा पैसा
केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने जानकारी देते हुए बताया है कि 4 करोड़ निवेशकों को उनका पैसा वापस किया जाएगा. इसके साथ ही सरकार ने बताया है पैसा सिर्फ उन ही निवेशकों को वापस मिलेगा, जिनकी मैच्योरिटी पूरी हो गई है. पहले चरण में उन लोगों को पैसा वापस मिलेगा, जिनका इंवेस्टमेंट 10,000 रुपये है. 


बड़े फंड को इस तरह करेंगे वापस
बता दें जिन भी निवेशकों की बड़ी अमाउंट इंवेस्टिड है उन लोगों को उस निवेशित राशि में से पहले चरण में सिर्फ 10,000 रुपये की वापस किए जाएंगे. इस तरह से ही सरकार 5,000 करोड़ रुपये का फंड बाटेगी.आइए जान लें क्या है स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस-


कैसे मिलेगा रिफंड का पैसा-
>> सहारा रिफंड पाने के लिए आपको सबसे पहले ऑफिशियल लिंक https://cooperation.gov.in पर क्लिक करना है. 
>> पोर्टल ओपन हो जाने के बाद में आपको सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा. 
>> रजिस्ट्रेशन के लिए आधार नंबर की जरूरत होगी. आपका आधार मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए.
>> आधार नंबर एंटर करने के बाद में आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, जिसे आपको एंटर करना होगा. 
>> इसके बाद आपको फॉर्म मिल जाएगा.
>> इस फॉर्म को डाउनलोड करने के बाद उसे फिल करके और स्कैन करके पोर्टल पर अपलोड करना है. 
>> अब आपकी तरफ से दी गई जानकारी की जांच की जाएगी और उसके बाद में रिफंड का पैसा खाते में भेज दिया जाएगा. 


इन डॉक्युमेंट्स की होगी जरूरत-
>> सहारा में निवेश की सदस्यता का नंबर होना चाहिए.
>> इसके अलावा जमा खाते की संख्या भी चाहिए.
>> आधार से लिंक मोबाइल नंबर.
>> जमाधारक की पासबुक की भी होगी जरूरत.
>> इसके अलावा अगर राशि 50,000 से ज्यादा है तो पैन कार्ड नंबर भी चाहिए होगा.