Reliance-SBI समेत इन कंपनियों को हुआ भारी नुकसान, 7 कंपनियों का बढ़ा मार्केट कैप
Reliance News: इस पूरे कारोबार हफ्ते में रिलायंस के मार्केट कैप में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. इसके अलावा HDFC Bank, State Bank of India का भी मार्केट कैप फिसल गया है.
Sensex Market Cap: शेयर बाजार (Share Market) में जारी उतार-चढ़ाव के बीच में सेंसेक्स की 10 में से 3 कंपनियों का मार्केट कैप (Sensex Market Cap) 82,082.91 करोड़ रुपये फिसल गया है. इस अवधि में सबसे ज्यादा नुकसान रिलायंस इंडस्ट्रीज को हुआ है. इसके अलावा HDFC Bank, State Bank of India का भी मार्केट कैप फिसल गया है.
किन 7 कंपनियों का बढ़ा मार्केट कैप?
इसके अलावा 7 कंपनियों का मार्केट कैप बढ़ गया है. इस लिस्ट में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), ICICI Bank, HUL, ITC, इन्फोसिस, बजाज फाइनेंस और भारती एयरटेल का नाम शामिल है. इन 7 कंपनियों के मार्केट कैप में इजाफा हुआ है.
कितनी बढ़ी 7 कंपनियों की हैसियत?
इन सात कंपनियों की बाजार हैसियत सामूहिक रूप से 67,814.1 करोड़ रुपये बढ़ी है. बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 62.15 अंक या 0.09 फीसदी के नुकसान में रहा है.
कितना फिसला रिलायंस का मार्केट कैप?
बता दें रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 58,690.9 करोड़ रुपये घटकर 16,71,073.78 करोड़ रुपये रह गया. इसके अलावा HDFC Bank का एमकैप 20,893.12 करोड़ रुपये के नुकसान से 11,81,835.08 करोड़ रुपये पर रहा है. State Bank of India का एमकैप 2,498.89 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 5,08,926 करोड़ पर पहुंच गया.
किन कंपनियों को हुआ इस हफ्ते फायदा?
आपको बता दें बजाज फाइनेंस की बाजार हैसियत 21,025.39 करोड़ रुपये बढ़कर 4,36,788.86 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. ICICI Bank का एमकैप 13,716.34 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 6,79,267.17 करोड़ रुपये और इन्फोसिस का मूल्यांकन 13,199.82 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 5,89,579.08 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
HUL समेत इन कंपनियों को भी हुआ फायदा
भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण 9,731.21 करोड़ रुपये बढ़कर 4,88,461.91 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. TCS का बाजार मूल्यांकन 4,738.47 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 12,36,978.91 करोड़ रुपये और HUL का M-cap 2,972.23 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 6,03,222.31 करोड़ रुपये रहा.
ITC को भी हुआ फायदा
इसके अलावा ITC की बाजार हैसियत 2,430.64 करोड़ रुपये बढ़कर 5,53,251.90 करोड़ रुपये रही.
टॉप-10 कंपनियों में कौन सी रही किस नंबर पर?
टॉप-10 कंपनियों की बात की जाए तो इस लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले नंबर पर रही है. इसके बाद में TCS, HDFC Bank, ICICI Bank, HUL, ITC, SBI, इन्फोसिस, भारती एयरटेल और बजाज फाइनेंस का नाम रहा है.
इनपुट - भाषा एजेंसी