Sensex Market Cap: शेयर बाजार (Share Market) में जारी उतार-चढ़ाव के बीच में मार्केट कैप में गिरावट देखने को मिली है. इन सबके बीच में सेंसेक्स की 8 कंपनियों के मार्केट कैप में 1,03,732.39 करोड़ रुपये घट गया है. इसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज और ICICI Bank को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. वहीं, पिछले हफ्ते बीएसई के 30 शेयरों वाले इंडेक्स 673.84 अंक यानी 1.12 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. बता दें भारती एयरटेल और ITC को छोड़कर बाकी की आठ कंपनियों की बाजार हैसियत घटी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रिलायंस को कितना हुआ नुकसान?
शीर्ष दस कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे ज्यादा नुकसान में रही. उसका बाजार मूल्यांकन 41,878.37 करोड़ रुपये घटकर 15,71,724.26 करोड़ रुपये रह गया. ICICI Bank की बाजार हैसियत 18,134.73 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 5,88,379.98 करोड़ रुपये रही.


SBI का भी गिरा मार्केट कैप 
HDFC Bank का मार्केट कैप 15,007.38 करोड़ रुपये घटकर 8,86,300.20 करोड़ रुपये और भारतीय स्टेट बैंक (State Bank Of India) का 12,360.59 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 4,88,399.39 करोड़ रुपये रह गया.


इन कंपनियों का भी गिरा मार्केट कैप
HDFC का मूल्यांकन 6,893.18 करोड़ रुपये घटकर 4,77,524.24 करोड़ रुपये रह गया. TCS का मार्केट कैप 4,281.09 करोड़ रुपये घटकर 12,18,848.31 करोड़ रुपये रह गया. इंफोसिस की बाजार हैसियत 3,555.83 करोड़ रुपये घटकर 6,19,155.97 करोड़ रुपये और हिंदुस्तान यूनिलीवर की 1,621.22 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 5,78,739.57 करोड़ रुपये हो गई.


ITC का बढ़ा मार्केट कैप
इसके अलावा भारती एयरटेल फायदे में रही और उसका मार्केट कैप 5,071.99 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 4,31,230.51 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. ITC का मूल्यांकन भी 4,036.2 करोड़ रुपये बढ़कर 4,81,922.33 करोड़ रुपये पर आ गया.


रिलायंस रही पहले स्थान पर 
देश की सबसे मूल्यवान कंपनी के रूप में रिलायंस का स्थान बरकरार रहा. इसके बाद टीसीएस (TCS), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL), SBI, ITC, HDFC और भारती एयरटेल का स्थान रहा.


एजेंसी - भाषा


भारत की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं