Sovereign Gold Bonds: अगर आप भी सोने (Gold) में न‍िवेश करने का प्‍लान कर रहे हैं तो यह खबर आपके ल‍िए है. जी हां, सरकार की तरफ से एक बार फ‍िर सस्‍ता सोना खरीदने का मौका द‍िया जा रहा है. चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में एसजीबी (SGB) की दो क‍िस्‍तें लाने का फैसला सरकार की तरफ से क‍िया गया है. फाइनेंस म‍िन‍िर्स्‍टी के अनुसार SGB Scheme 2023-24 की पहली सीरीज 19-23 जून तक जारी रहेगी. इसके बाद दूसरी सीरीज 11-15 सितंबर तक जारी होगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

न‍िवेश से कई तरह का फायदा


सॉवरेन गोल्ड बॉन्‍ड (SGB) में न‍िवेश करने का आपको कई तरह से फायदा होता है. आपको बता दें सरकार की तरफ से भारती रिजर्व बैंक (RBI) इस बॉन्‍ड को जारी करता है. इसमें आपको सस्‍ती दर पर सोने में न‍िवेश करने का मौका म‍िलता है. इसके साथ ही इसमें न‍िवेश पर 2.50 प्रत‍िशत का ब्‍याज भी म‍िलता है. ब्‍याज को न‍िवेशकों के खाते में छमाही आधार पर जमा क‍िया जाता है.


क्‍या है सॉवरेन गोल्ड बॉन्‍ड स्‍कीम
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्‍कीम की शुरुआत सरकार की तरफ से नवंबर 2015 में की गई थी. सोने (Gold) में निवेश पर लोगों को फायदा देने के लिए इस स्‍कीम को शुरू क‍िया गया था. इस योजना को लाने का मकसद सोने की फिजिकल मांग को कम करना था. इसमें न‍िवेश करके आप ज्‍यादा फायदा उठा सकते हैं. इस स्‍कीम को समय-समय पर न‍िश्‍च‍ित अवधि के लिए खोला जाता है. इसके तहत क‍िए गए न‍िवेश की सुरक्षा की गारंटी सरकार की होती है.


कैसे तय होता है इश्यू प्राइस
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्‍कीम के तहत सोने का इश्‍यू प्राइस इंड‍ियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन लिमिटेड (IBJA) के रेट के आधार पर तय क‍िया जाता है. इसमें 999 प्‍योर‍िटी वाले गोल्‍ड के क्लोजिंग प्राइस के आधार पर इश्‍यू प्राइस तय होता है. सब्सक्रिप्शन अवधि से पहले के हफ्ते के आख‍िरी 3 तीन के भाव के एवरेज के आधार पर प्राइस इश्‍यू होता है.