अमेरिका में मजबूत आर्थिक आंकड़ों के बाद भारतीय शेयर बाजार ने हफ्ते के आख‍िरी कारोबारी द‍िन र‍िकॉर्ड तेजी के साथ कारोबार क‍िया. कारोबारी सत्र की शुरुआत में सेंसेक्‍स ने करीब 150 अंक की तेजी के साथ कारोबार शुरू क‍िया. बुधवार को 63,915 अंक पर बंद होने वाला सेंसेक्‍स शुक्रवार सुबह 64,068 अंक पर खुला. बाजार खुलने के कुछ देर बाद ही सेंसेक्‍स ने 64,414.84 अंक का ऑल टाइम हाई बनाया. सुबह के समय सेंसेक्‍स के 30 में से 26 शेयर हरे न‍िशान के साथ कारोबार करते देखे गए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

न‍िफ्टी ने 19100 अंक के स्‍तर को पार क‍िया


सेंसेक्‍स की तरह न‍िफ्टी ने भी 19100 अंक के पार जाकर ऑल टाइम हाई का र‍िकॉर्ड बनाया. शुक्रवार सुबह न‍िफ्टी 19,076.85 अंक पर खुला. न‍िफ्टी इसके साथ ही 19,108.20 प्‍वाइंट के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया. इससे पहले अमेर‍िका के मजबूत आर्थिक आंकड़े आने से मार्केट सेंटीमेंट में सुधार आया है. पहली तिमाही में जीडीपी में बढ़ोतरी, बेरोजगार दावों में गिरावट और अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्‍याज दर पुराने स्‍तर पर ही रखने से मंदी की आशंका कम हुई है. हालांक‍ि उम्‍मीद यह की जा रही है क‍ि फेड र‍िजर्व लंबे समय तक ब्‍याज दर को हाई लेवल पर रख सकता है.


सेंसेक्‍स के टॉप गेनर शेयर
इंफोस‍िस
मह‍िंद्रा एंड मह‍िंद्रा
टेक मह‍िंद्रा
टीसीएस
एचसीएल टेक्‍नोलॉजी


सेंसेक्‍स के टॉप लूजर शेयर
आईसीआईसीआई बैंक
आईटीसी
भारती एयरटेल
टाटा स्‍टील
कोटेक बैंक


न‍िफ्टी के टॉप गेनर
BAJAJ AUTO
INFOSYS
M&M
HERO MOTO CORP
INDUSIND BANK


न‍िफ्टी के टॉप लूजर
ADANI PORTS
HDFC LIFE
ADANI ENT
BPCL
APOLLO HOSPITAL


बुधवार को शेयर बाजार का हाल
इससे पहले बुधवार को भी शेयर बाजार में जबरदस्‍त तेजी देखी गई थी. कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्‍स 499.39 अंक (0.79 प्रतिशत) बढ़कर 63,915.42 अंक पर बंद हुआ था. बुधवार के द‍िन सेंसेक्‍स उछलकर 64,050.44 अंक के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था. एनएसई का सूचकांक निफ्टी भी 154.70 अंक चढ़कर 18,972.10 अंक की रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ. उस द‍िन यह चढ़कर 19,011.25 अंक के ऑल टाइम हाई पर पहुंचा था. लेक‍िन आज फ‍िर से शेयर बाजार ने र‍िकॉर्ड बनाया है.