Fixed Deposit Interest Rates: फिक्स्ड डिपॉजिट इनवेस्टमेंट निवेश का सही विकल्प माना जाता रहा है. आप सरकारी, निजी बैंकों और पोस्ट ऑफिस में एफडी करा सकते हैं. प्राइवेट सेक्टर बैंक साउथ इंडियन बैंक अपने ग्राहकों को एक साल की एफडी पर ही 7 फीसदी से भी ज्यादा इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रहा है. अब बैंक रेग्यूलर ग्राहकों को 2.65  से लेकर 6 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 3.15 से 6.50 प्रतिशत तक इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

21 मार्च से लागू हुए नई ब्याज दरें
बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार ये इंटरेस्ट रेट 21 मार्च 2023 से प्रभावी हो चुके हैं. रेग्यूलर कस्टमर के लिए 7.40 फीसदी और सीनियर सिटीजन के लिए 7.50 प्रतिशत इंटरेस्ट रेट  ऑफर कर रहा है. 


बैंक ऑफर कर रहा इतना इंटरेस्ट रेट
साउथ इंडियन बैंक अपने कस्टमर्स को 7 से लेकर 30 दिनों के अंदर मेच्योर होने वाली एफडी पर 2.65 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है. बैंक ने 31 से लेकर 90 दिनों के मेच्योरिटी पीरियड वाली एफडी पर यह दर 3.25 प्रतिशत  रखी गई है. जबकि, 91 से लेकर 99 दिनों में मेच्योर होने वाली एफडी पर कस्टमर्स को 4.25 फीसदी इंटरेस्ट रेट का फायदा मिलेगा.


वहीं, 100 दिनों की फिक्स्ड डिपॉजिट करने पर 6 प्रतिशत ब्याज दर ऑफर किया गया है और 101 से लेकर 180 दिनों के अंदर मेच्योर होने वाली एफडी पर 4.50 फीसदी ब्याज दर है. बैंक 121 दिनों से लेकर 1 साल से कम समय में मेच्योर होने वाली एफडी पर 5 प्रतिशत का ब्याज ऑफर कर रहा है. साउथ इंडियन बैंक ग्राहकों को 1 साल की मेच्योरिटी पीरियड फिक्स्ड डिपॉजिट पर बैंक 6.60 प्रतिशत और 1 साल 1 दिन में मेच्योर होने वाली एफडी पर बैंक 7 प्रतिशत की दर ब्याज दर ऑफर कर रहा है.


साल भर से ज्यादा की एफडी पर  इंटरेस्ट रेट
साउथ इंडियन बैंक अपने कस्टमर्स को 1 साल 2 दिन से लेकर 499 दिनों की अवधि वाली एफडी पर 6.50 प्रतिशत की ब्याज दर दे रहा है.
500 दिनों की जमा अवधि पर 7.40 फीसदी की ब्याज दर ऑफर कर रहा है.
501 दिनों से लेकर 30 महीने से कम अवधि में मेच्योर होने वाली एफडी पर 6.50 प्रतिशत की ब्याज दर दी जाएगी.
30 महीनों में मेच्योर होने वाली आईडी पर 7 प्रतिशत की ब्याज दर मिलेगी.
30 महीने से ऊपर और 5 साल से कम समय तक की ड्यूरेशन में मेच्योर होने वाली एफडी पर बैंक 6.50 प्रतिशत की दर ऑफर कर रहा है.
5 साल से 600 महीने के अंदर में मेच्योर होने वाली एफडी पर बैंक 6 फीसदी की ब्याज दर का वादा कर रहा है.
बैंक 66 महीने पर 6.50 फीसदी का इंटरेस्ट रेट दे रहा है.
66 महीने से ऊपर और 10 साल तक की जमा अवधि पर 6 प्रतिशत की ब्याज दर ऑफर कर रहा है.
साउथ इंडियन बैंक अब 5 साल की अवधि के लिए टैक्स सेवर फिक्स्ड डिपॉजिट पर 6 फीसदी ब्याज दर की गारंटी दे रहा.