Share Market Today: गुजरात और ह‍िमाचल प्रदेश के चुनावी नतीजों के पर‍िणाम आने के बाद देश के शेयर बाजार में क‍िसी तरह का उत्‍साह द‍िखाई नहीं द‍िया. कारोबारी सत्र की शुरुआत में दोनों प्रमुख सूचकांक तेजी के साथ खुले थे. लेक‍िन कुछ समय बाद ही इनमें ग‍िरावट का रुख देखा जा रहा है. गुरुवार सुबह कारोबार की शुरुआत में प्रमुख सूचकांक सेंसेक्‍स और न‍िफ्टी हरे न‍िशान के साथ खुले. 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्‍स 94 अंक चढ़कर 62,504.04 अंक के स्‍तर पर खुला. वहीं, एनएसई का न‍िफ्टी 10 अंक की तेजी के साथ 18,570.85 अंक पर खुला.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग‍िरकर फ‍िर ऊपर आया शेयर बाजार
कारोबारी सत्र के दौरान कुछ देर बाद ही दोनों ही सूचकांक में ग‍िरावट देखी गई. एक समय सेंसेक्‍स ग‍िरकर 62,320.18 अंक तक नीचे आ गया था. इसी तरह न‍िफ्टी 18,536.9 प्‍वाइंट तक ग‍िर गया. इसके बाद शेयर बाजार में फ‍िर से तेजी देखी गई. सुबह करीब 9.30 बजे सेंसेक्‍स 68.78 अंक चढ़कर 62,479.46 अंक पर देखा गया. इसी तरह न‍िफ्टी भी 15.70 अंक की तेजी के साथ 18,576.20 अंक पर कारोबार कर रहा था.


फ्लैट बंद हुआ यूएस मार्केट
दूसरी तरफ दुन‍ियाभर के बाजार पर गौर करें तो यूएस मार्केट दो दिन की गिरावट के बाद फ्लैट बंद हुआ है. दूसरे एशियाई बाजार देखें तो जापान के निक्केई में 0.83 प्रत‍िशत की गिरावट है. कोरिया का KOSPI फ्लैट है. डॉलर इंडेक्स 0.37 प्रत‍िशत टूटकर 105.15 के स्तर पर है. ब्रेंट क्रूड ऑयल ढाई प्रत‍िशत ग‍िरकर 80 डॉलर से भी नीचे पहुंच गया है.


सेंसेक्‍स के सबसे ज्‍यादा तेजी वाले शेयर
IndusIND Bank
SBIN
M&M
ICICI Bank
Axis Bank


सेंसेक्‍स के सबसे ज्‍यादा ग‍िरावट वाले शेयर
Kotak Bank
Powergrid
TCS
Bharti Airtel
Sun Pharma


न‍िफ्टी के टॉप गेनर
INDUSIND BANK
EICHER MOTORS
ADANI PORTS
ADANI ENT
AXIS BANK


न‍िफ्टी के टॉप लूजर
KOTAK BANK
HDFC LIFE
POWER GRID
TCS
SBI LIFE


बुधवार को भारतीय शेयर बाजार का हाल
इससे पहले बुधवार को भारतीय शेयर बाजार लगातार चौथे द‍िन ग‍िरावट के साथ बंद हुए. आरबीआई के रेपो रेट बढ़ाने और वृद्ध‍ि दर घटाने के फैसले से शेयर बाजारों में बिकवाली का जोर रहा. बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स 215.68 अंक गिरकर 62,410.68 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी 82.25 अंक टूटकर 18,560.50 अंक पर बंद हुआ.


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं