SSY: बेटियों के भविष्य के लिए यहां करें निवेश, जानिए सुकन्या समृद्धि योजना की 10 प्रमुख बातें
Sukanya Samriddhi Account: हर माता-पिता बेटी को बेहतर शिक्षा देने के लिए प्रयासरत रहते हैं. समय से और सही तरीके से उनके फ्यूचर के लिए फाइनेंशियल प्लानिंग करके बेटी के बड़े होने तक आप उसके लिए बड़ी रकम जमा कर सकते हैं.
Sukanya Samriddhi Account Deposit Scheme: बच्चों को अच्छी शिक्षा देकर ही उनका भविष्य उज्ज्वल बनाया जा सकता है. वहीं, अगर बात बेटियों की हो तो पेरेंट्स की फिक्र और ज्यादा बढ़ जाती है, क्योंकि शुरू से ही शिक्षा से लेकर उनकी शादी तक का इंतजाम करना पड़ता है, जिसमें काफी पैसा खर्च करना पड़ता है.
देश के मिडिल क्लास और गरीब माता-पिता के लिए यह और भी चिंताजनक हो जाता है, क्योंकि आजकल की बढ़ती महंगाई ने लोगों की हालत खराब कर रखी है. हालांकि, मोदी सरकार ने बेटियों के लिए सुकन्या समृद्धि योजना संचालित कर रखी है, जिसमें निवेश करके आप बेटी के भविष्य को सुरक्षित बना सकते हैं.
इस वक्त मिल रहा सबसे ज्यादा ब्याज
भारत सरकार की सुकन्या समृद्धि खाता बचत योजना में में फिलहाल 8 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है. इस योजना के तहत कोई भी भारतीय अपनी 10 साल तक की बेटी का अकाउंट खुलवा सकता है. अगर पहली संतान लड़की है दूसरी संतान जुड़वां लड़कियां पैदा होती हैं तो तीनों लड़कियों को इस योजना का लाभ मिलेगा.
सुकन्या समृद्धि खाता खोलने में फायदा ही फायदा
अगर बेटी के नाम पर सुकन्या समृद्धि खाता में 1.50 लाख रुपये सालाना जमा किया करें तो मैच्योरिटी पूरी होने पर अकाउंट होल्डर को करीब 70 लाख रुपये मिलेंगे. यहां पर 8 फीसदी ब्याज के हिसाब से गणना की गई है, हालांकि यह बदल भी सकता है.
जानिए एसएसए के बारे में 10 प्रमुख बातें
सुकन्या समृद्धि खाता 10 साल से छोटी लड़कियों के नाम खुलवाया जा सकता है.
इस समय सुकन्या समृद्धि योजना में 8 फीसदी ब्याज मिल रहा है.
सुकन्या समृद्धि योजना में न्यूनतम 250 रुपये से खुलवाया जा सकता है.
सुकन्या समृद्धि खाते में अधिकतम 1.50 लाख रुपये सालाना जमा किया जा सकता है.
सुकन्या समृद्धि अकाउंट में जमा पैसे पर आयकर के सेक्शन 80सी के तहत छूट मिलती है.
सुकन्या समृद्धि खाते पर मिलने वाली ब्याज की रकम टैक्स फ्री होती है.
कुछ शर्त के साथ सुकन्या समृद्धि अकाउंट समय से पहले बंद भी हो सकता है.
सुकन्या समृद्धि खाता ओपन होने के बाद अधिकतम 15 साल तक इसमें पैसा जमा किया जा सकता है.
सुकन्या समृद्धि खाता पोस्ट ऑफिस और बैंक दोनों में खोला जा सकता है.
सुकन्या समृद्धि खाता का ब्याज समय समय पर बदलता रहता है.